कंगना रनौत और निखिल द्विवेदी का ट्विटर पर सामना, एक्ट्रेस ने कहा- नाम तो दाऊद ने भी कमाया था!

    कंगना रनौत और निखिल द्विवेदी का ट्विटर पर सामना

    कंगना रनौत और निखिल द्विवेदी का ट्विटर पर सामना, एक्ट्रेस ने कहा- नाम तो दाऊद ने भी कमाया था!

    कंगना रनौत बिना शक इस समय इंडस्ट्री की सबसे चर्चित/विवादित और सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं और इस समय उनकी किसी बात का जवाब देना भी, उनके प्रकोप का शिकार बनने जैसा है। हाल ही में कंगना अपने घर मनाली से, अपनी कर्मभूमि मुंबई वापिस लौटी थीं और इस दौरान जो तमाशा हुआ वो हम सबने लगातार कई दिन टीवी पर खूब देखा होगा। अब कंगना भले वापिस अपने घर लौट गई हैं, मगर ट्विटर पर उनके धमाकेदार शाब्दिक अटैक लगातार जारी हैं। इस बीच प्रोड्यूसर-एक्टर निखिल द्विवेदी कंगना के फायर के बीच में आ गए हैं और कंगना का जवाब दे रहे हैं।

    दरअसल, एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है, उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है।‘ कंगना के लहजे और उनके हिन्दी वाले स्टाइल को देखते हुए निखिल ने ठीक उसी अंदाज़ में जवाब दिया।

    निखिल ने लिखा, ‘इस तर्क से फ़िल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैँ मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैँ ना दाद दे सकते हैँ।‘ 

    लेकिन बात यहीं नहीं रुकनी थी, निखिल और कंगना लगातार एक दूसरे का जवाब देते रहे और बात अंत में यहाँ पहुँचीं कि कंगना ने कहा, ‘कभी कभी हम में से कुछ एक को ज़िंदगी इतना सताती है की वो हर ख़ौफ़ से आज़ाद हो जाते हैं, ज़िंदगी के मायने बदल जाते है मक़सद बदल जाते हैं।‘

    अब देखना ये है कि कंगना और निखिल और कितनी देर अपने शब्दों के फूलों से ट्विटर की बगिया को गुलजार रखते हैं, लेकिन एक बात तो कहनी पड़ेगी, तो बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को हिन्दी में ट्वीट करते देखकर ज़रूर अच्छा लग रहा है!