सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई पर बोलीं कंगना रनौत- मुझे इससे दुश्मनी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा!

    सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई पर बोलीं कंगना रनौत

    सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई पर बोलीं कंगना रनौत- मुझे इससे दुश्मनी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा!

    कंगना रनौत की नेपोटिज्म से लड़ाई इतनी चल चुकी है कि आज की डेट में बॉलीवुड में नेपोटिज्म का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम कंगना का ही याद आता है। कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर आवाज़ उठाने वालीं अपनी साथी कलाकारों तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस तक कह दिया। कंगना के इस इंटरव्यू के बाद मामला गर्म हो गया है और सोशल मीडिया पर तापसी और स्वरा समेत कई एक्ट्रेसेज़ लगातार कंगना ने तीखे अटैक के जवाब में और भी तीखा जवाब दे रही हैं। इस पूरे मामले में ट्विटर पर एक से एक तीखे जवाबी ट्वीट्स की लाइन लग गई है। इस बारे में कंगना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये बहुत उदास करने वाली बात है।

    कंगना ने कहा, ‘मैंने पहले भी अपने इंटरव्यूज़ में कहा है कि हम बाहर से आने वाले लोगों के पास अपने पेरेंट्स के घर का कम्फर्ट नहीं होता। मैं अनिल कपूर या महेश भट्ट की बेटी नहीं हूं। या अगर आप तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर या ऋचा चड्ढा की बात करें तो, मैं समझती हूं उन्हें अपने घर के बिल्स पे करने होते हैं। हर को इउस तरह की ज़िन्दगी नहीं जीना चाहता जो मैं जीना चाहती हूं। तो मैं समझ सकती हूं कि उनकी बातें ऐसी क्यों हैं और बहुत सारे प्रेशर होते हैं। लोग हमेशा अपने पर्सनल फायदे को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं।’ पिछले कुछ हफ़्तों में जहाँ कंगना को भारी सपोर्ट भी मिल रहा है, वहीं उनकी आलोचना भी हो रही है कि वो अपने हिसाब बराबर करने का मौका भुना रही हैं।

    इसपर कंगना ने कहा, ‘मुझे क्या फायदा होगा? मुझे फिल्म्स तो नहीं ही मिलेंगी। मुझे ब्रांड एंडोर्समेंट भी नहीं मिलेंगी। मुझे इससे पैसा भी नहीं मिलेगा। इससे मुझे सिर्फ़ एक चीज़ मिलेगी- दुश्मन! तो मैं समझती हूं कि बाकी लोग मेरी तरह दुश्मन नहीं कमाना चाहते, लेकिन उम्मीद करती हूं कि वो दूसरों के संघर्ष का सम्मान करेंगे।’