कंगना ने नेशनल अवार्ड के बाद वीर सावरकर की सेल में झुकाया सर; कालापानी जेल को कहा ‘आज़ादी की असली सच्चाई’

    कंगना ने नेशनल अवार्ड के बाद वीर सावरकर की सेल में झुकाया सर

    कंगना ने नेशनल अवार्ड के बाद वीर सावरकर की सेल में झुकाया सर; कालापानी जेल को कहा ‘आज़ादी की असली सच्चाई’

    एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने सुपर-क्रांतिकारी विचारों और विस्फोटक शब्दों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन उनके बारे में जो एक बात सच है वो ये कि उन्हें अपनी परम्पराओं, आदर्शों और इतिहास पर बहुत गर्व है। और इसी गर्व को एक बार फिर से महसूसने के लिए कंगना हाल ही में अंडमान आइलैंड में बनी सेल्युलर जेल जा पहुंचीं, जिसे कालापानी के नाम से भी जाना जाता है। पोर्ट ब्लेयर की इस ऐतिहासिक जेल में कंगना ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की सेल भी देखि और वहां मंथन करते हुए कुछ समय बिताया।

    बता दें, कंगना को हाल ही में उनके शानदार एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए चौथी बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंडमान से वीर सावरकर के सेल में बैठे हुए और उनकी तस्वीर के आगे माथा झुकाते हुए दो तस्वीरें शेयर करने के साथ कंगना ने लिखा, “आज अंडमान आइलैंड पहुंचने पर मैंने सेल्युलर जेल, पोर्ट ब्लेयर, काला पानी में वीर सावरकर की सेल का दर्शन किया। मैं अन्दर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने शिखर पर थी तो वीर सावरकर जी के रूप में मानवता भी अपने शिखर पर पहुंचीं, और उनकी आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया। हर यातना का जवाब प्रतिरोध से और दृढ़ता से दिया”।

    कंगना ने कहा कि वे अंग्रेज़ कितने ‘डरपोक’ होंगे जिन्होंने एक टापू पर बनी जेल में भी सावरकर को जंजीरों से बांधकर रखा, जैसे कि वो उड़ जाएंगे! काम के बात करें तो कंगना ने जल्द ही फुल एक्शन अवतार में फिल्म ‘धाकड़’ में नज़र आने वाली हैं।