कंगना रनौत ने पासपोर्ट मामले में आमिर खान को घसीटा; महाराष्ट्र सरकार पर उतारा गुस्सा

    कंगना रनौत ने पासपोर्ट मामले में आमिर खान को घसीटा

    कंगना रनौत ने पासपोर्ट मामले में आमिर खान को घसीटा; महाराष्ट्र सरकार पर उतारा गुस्सा

    कंगना रनौत का पासपोर्ट रिन्युअल मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच चुका है। उन्होंने कोर्ट से सोमवार को अपील की थी कि कोर्ट मुंबई के क्षेत्रीय पासपोर्ट प्राधिकरण को पासपोर्ट रिन्यू किए जाने का निर्देश दे। दरअसल मामला ये है कि उनका पासपोर्ट इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह के आरोप में उन पर एफआईआर दर्ज की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट अब 25 जून को अगली सुनवाई करेगा।

    कंगना ने अब सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बोला है। उन्होंने आमिर खान को भी इस मामले में घसीटा और महाराष्ट्र सरकार पर भी गुस्सा जताया है। उन्होंने लिखा, ''महाविनाशकारी सरकार (महाराष्ट्र सरकार का हवाला देते हुए) ने मेरा अप्रत्यक्ष उत्पीड़न फिर से शुरू कर दिया है, पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए मेरा अनुरोध खारिज कर दिया गया है क्योंकि मुनव्वर अली सैयद नामक एक सड़क किनारे के रोमियो ने मुझ पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। इस एफआईआर के कारण अदालत ने पासपोर्ट के लिए मेरे अनुरोध को खारिज कर दिया।''

    उन्होंने आगे लिखा, ''जब आमिर खान ने भारत को असहिष्णु कहकर बीजेपी सरकार को नाराज किया, तो किसी ने भी उनका पासपोर्ट वापस नहीं लिया। उनकी फिल्मों या शूटिंग को किसी भी तरह से रोका या परेशान नहीं किया गया। लेकिन मेरे मामले में मुझे परेशान किया जा रहा है और मेरा पासपोर्ट वापस होने के कारण मैं कहीं भी यात्रा करने में असमर्थ हूं।''

    कंगना ने वर्कफ्रंट की बात करें तो वह थलाइवी फिल्म में नजर आएंगी। यह तमिलनाडु की स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता बायोपिक है। इसके अलावा वह तेजस और धाकड़ नाम की फिल्मों में भी लीड रोल कर रही हैं।