JNU हिंसा को कंगना ने बताया गैंगवार कहा, ऐसे लोगों को 4-4 झापड़ लगाने चाहिए

    JNU हिंसा को कंगना ने बताया गैंगवार कहा, ऐसे लोगों को 4-4 झापड़ लगाने चाहिए

    JNU हिंसा को कंगना ने बताया गैंगवार कहा, ऐसे लोगों को 4-4 झापड़ लगाने चाहिए

    JNU हिंसा पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा कि JNU में हुई हिंसा को राष्ट्रीय मुद्दा ना बना कर इसमें शामिल लोगों को हिरासत में ले कर उनमें 4-4 झापड़ रख देने चाहिए। वहीं उन्होंने इस घटना को गैंगवार बताया है।

    कंगना इन दिनों अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में JNU हिंसा पर बात की। कंगना ने कहा ‘जेएनयू में स्टूडेंटस पर हुए हमले की छानबीन चल रही है। मैंने इस मुद्दे में यही देखा कि वहां पर दो तरह के लोग हैं। एक एबीवीपी वाले और दूसरे JNU वाले। ये दो तरह के यूनियन हैं। कॉलेजों में गैंगवार होना आम बात है। जब मैं चंडीगढ़ में पढ़ रही थी और जिस गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, उसके पास ही एक ब्वॉयज हॉस्टल भी था। वहां यह स्थिति थी कि खुल्लम-खुल्ला मर्डर तक हो जाते थे। एक बार जिस लड़के का मर्डर होने वाला था, वह हमारे होस्टल गेट के अंदर कूद गया। उसे हमारे मैनेजर ने बचाया था।‘

    JNU हिंसा को कंगना ने बताया गैंगवार कहा, ऐसे लोगों को 4-4 झापड़ लगाने चाहिए

    आगे कंगना ने बताया ‘मेरा मनना है कि इस तरह की गैंगवार में दोनों ओर के लोग घायल होते हैं। इसे चलाने वाले बहुत ही आक्रामक होते हैं। क्या यह राष्ट्रीय मुद्दा बनने के लायक है? बिल्कुल नहीं। इस तरह के लोगों पुलिस को हिरासत में लेकर चार-चार झापड़ लगाने चाहिए, ताकि उनकी सारी हेकड़ी निकल जाए। हर गली, मोहल्ले, कॉलेज में इस तरह के गुंडे मिल जाएंगे। इसलिए इसे राष्ट्रीय मुद्दा न बनाएं।‘

    बता दें, कंगना जल्द अपनी फिल्म पंगा लेकर आने वाली है। इस फिल्म में वो एक कबड्डी प्लेयर बनी है। फिल्म को अश्विनी अय्यर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले बरेली की बरसी और नील बट्टे सन्नाटा जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।