कंगना और बीएमसी विवाद में आया बॉम्बे हाईकार्ट का फैसला, एक्ट्रेस बोलीं- ये लोकतंत्र की जीत है

    कंगना और बीएमसी विवाद में आया बॉम्बे हाईकार्ट का फैसला

    कंगना और बीएमसी विवाद में आया बॉम्बे हाईकार्ट का फैसला, एक्ट्रेस बोलीं- ये लोकतंत्र की जीत है

    कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़फोड़ की थी जिसके बाद कंगना ने केस दर्ज करवाया था। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला कंगना के पक्ष में सुनाया। कोर्ट ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण रवैये से की गई। कोर्ट के मुताबिक बीएमसी को अब कंगना रनौत को हर्जाना भी देना होगा। लेकिन नुकसान के आंकलन के लिए एक मूल्यांकन कर्ता को नियुक्त होगा जिसे मार्च 2021 तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद ही हाईकोर्ट बताएगा कि बीएसमी को कितना हर्जाना कंगना को देना होगा। लेकिन साथ ही हाईकोर्ट ने कंगना को भी सार्वजनिक मंच पर विचारों को रखने में संयम बरतने को कहा है।

    अब इस फैसले के बाद कंगना का जवाब आया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत कहा है। कंगना ने ट्वीट में कहा, ''जब एक अकेला व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है तो ये उस अकेले व्यक्ति की जीत नहीं है बल्कि ये लोकतंत्र की जीत है। आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे साहस दिया और उनका शुक्रिया जो मेरे टूटे हुए सपनों पर हंसे। आप विलेन बने तभी मैं हीरो बन सकती हूं।''

    कंगना के वकील का दावा है कि बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ में ऑफिस का 40 फीसदी हिस्सा टूटा था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों समेत कई कीमती संपत्ति भी शामिल हैं।