कंगना रनौत ने भारत सरकार से की करण जौहर का 'पद्म श्री' सम्मान वापिस लेने की अपील!

    कंगना ने की करण का 'पद्म श्री' वापिस लेने की मांग

    कंगना रनौत ने भारत सरकार से की करण जौहर का 'पद्म श्री' सम्मान वापिस लेने की अपील!

    कंगना रनौत का करण जौहर से पंगा कोई नया नहीं है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना के करण पर हमले और भी तेज़ हो गए हैं। अब कंगना ने भारत सरकार से करण का पद्म श्री सम्मान वापिस लेने की अपील की है, क्योंकि उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ को एयर फोर्स के ‘गैरज़रूरी नेगेटिव चित्रण’ के लिए बहुत आलोचनाएँ झेलनी पड़ रही हैं।

    अपने ऑफिशियल ट्विट्टर हैंडल से कंगना ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से निवेदन करते हैं की करण जौहर से उनका पद्म श्री सम्मान वापिस लिया जाए। उन्होने मुझे खुलेआम धमकी दी और एक इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर मुझे इंडस्ट्री छोडने को कहा, उन्होने सुशांत का करियर खराब करने के लिए षड्यंत्र रचे, उरी युद्ध के दौरान उन्होने पाकिस्तान का समर्थन किया और अब उन्होने हमारी सेना के खिलाफ एक देशद्रोही फिल्म बनाई है।’

    आपको बता दें कि कारण जौहर की जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ को सोशल मीडिया पर, कथित तौर से इंडियन एयर फोर्स को नेगेटिव शेड में दिखाने के लिए बहुत आलोचना झेलनी पड़ रही है। हाल ही में एयर फोर्स ने इस मामले को लेकर सेंसर बोर्ड को एक खत लिखा है। इतना ही नहीं एक रितायर्ड महिला पायलट ने करण की फिल्म पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया।