कंगना रनौत की मुंबई फ्लाइट पर हुआ बवाल, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई!

    कंगना रनौत की मुंबई फ्लाइट पर हुआ बवाल

    कंगना रनौत की मुंबई फ्लाइट पर हुआ बवाल, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बहुत चर्चा में हैं। चाहे सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग हो, या फिर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का पोल-खोल या फिर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर उनके एक वीडियो पर खूब हल्ला हो रहा है। मुंबई में कदम न रखने की धमकियों के बीच, पूरा लॉकडाउन अपने मनाली वाले घर में बिताने वाली कंगना, केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय से मिली वाई-प्लस सिक्योरिटी के बीच, 9 सितंबर को मुंबई पहुँचीं। लेकिन कंगना ने चंडीगढ़ से मुंबई आने के लिए जो फ्लाइट ली थी, उसमें ढेर सारे पत्रकार भी थे और इस फ्लाइट में न सिर्फ पूरी तरह कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हुआ, बल्कि बाकी पैसेंजर्स को भी असुविधा हुई।

    कंगना की मुंबई फ्लाइट से हाल ही में कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें साफ तौर पर सोशल-डिस्टेन्सिंग और कोरोना के सिक्योरिटी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती नज़र आ रही हैं। शुक्रवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) मे इंडिगो एयरलाइन्स को इस मामले पर नोटिस भेजा और उनसे नियमों का उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट्स मांगीं।

    अब खबर आ रही है कि DGCA ने इंडिगो से, नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर एक्शन लेने को कहा है। आईएएनएस के मुताबिक इस फ्लाइट से जुड़ी समस्याओं पर DGCA ने कहा, ‘बड़ी दिक्कतों में, एयरक्राफ्ट रुल्स का उल्लंघन करते हुए फोटोग्राफी, कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन और कुछ ऐसे एकशन्स शामिल हैं जो फ्लाइट पर खराब व्यवहार के अंतर्गत आते हैं।’