कंगना रनौत ने कहा- एसिड अटैक सर्वाइवर्स को हर्ट करने के लिए माफ़ी मांगें दीपिका पादुकोण!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। और इस मामले में अब कंगना रनौत ने भी उनकी क्लास लेनी शुरू कर दी है। दरअसल हाल ही में दीपिका ने एक टिक-टॉक इन्फ्लुएंसर को अपनी 3 फिल्मों- ओम शांति ओम, पिकू और छपाक, से लुक रीक्रिएट करने को कहा। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर उनपर भड़क गए। उन्होंने एक एसिड-अटैक सर्वाइवर के चेहरे को एक ‘लुक’ कहने के लिए दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी दीपिका को इस वीडियो के लिए माफ़ी मांगने को कहा है। आपको बता दें कि कंगना की बहन रंगोली चंदेल कूद एक एसिड-अटैक सर्वाइवर हैं और वो दीपिका का ये वीडियो देखकर बहुत हर्ट हुई थीं। सोशल मीडिया पर दीपिका के खिलाफ भड़के गुस्से पर बात करते हुए कंगना ने इंडिया टुडे से कहा, ‘रंगोली एक एसिड-अटैक सर्वाइवर हैं और दीपिका का वीडियो देखकर वो बहुत हर्ट थीं। कभी-कभी मार्केटिंग टीम्स प्रोमोशन को लेकर कुछ ज्यादा ही आगे चली जाती हैं और मैं श्योर हूँ कि दीपिका के पास इसका कोई एक्सप्लेनेशन ज़रूर होगा।’

कंगना ने आगे कहा कि दीपिका को उन एसिड-अटैक सर्वाइवर्स से माफ़ी मांगनी चाहिए जिन्हें इससे ठेस पहुंची है। कंगना ने कहा, ‘मेरी बहन के जैसे लोग जो हर्ट हुए हैं, उनसे माफ़ी मांगी जानी चाहिए। ये कोई मेक-अप लुक नहीं है और किसी को इसे पाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इस तरह की इनसेंसिटिविटी के लिए माफ़ी मांगी जानी चाहिए और ऐसा करने में कोई नुक्सान नहीं है क्योंकि हम सब गलतियां करते हैं।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें