कंगना रनौत बोलीं- भारत को ऑक्सिजन नहीं धर्म की ज़रूरत; ममता बनर्जी को कहा “खून की प्यासी", “राक्षसी ताड़का”!

    कंगना रनौत बोलीं- भारत को ऑक्सिजन नहीं धर्म की ज़रूरत

    कंगना रनौत बोलीं- भारत को ऑक्सिजन नहीं धर्म की ज़रूरत; ममता बनर्जी को कहा “खून की प्यासी", “राक्षसी ताड़का”!

    कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपना अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपने अनगिनत फैंस को संबल देते हुए कहा था कि उनके पास अपनी आवाज़ उठाते रहने के लिए अभी बाकी प्लेटफॉर्म्स भी हैं। और वो अपने इस भरोसे पर कायम रहते हुए अब इन्स्टाग्राम पर भरपूर एक्टिव हैं। कंगना ने पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर अपना वैसा ही रवैया जारी रखा है जैसा उन्होने ट्विटर पर रखा था। दिल्ली में ऑक्सिजन की कालाबाज़ारी और मिसमैनेजमेंट को लेकर कंगना ने एक ट्वीट पर कमेन्ट किया और अपनी स्टोरी में कहा, “इंडिया को और ऑक्सिजन ज़रूरत नहीं है। उसे धर्म, भगवान के डर की ज़रूरत है। लानत है इन गिद्धों पर”। ऐसी ही एक और पोस्ट में उन्होने लिखा, “इतने चोर हैं इस देश में। ऑक्सिजन की नहीं थोड़े ईमान की ज़रूरत है इंसानियत को”।

    कंगना रनौत बोलीं- भारत को ऑक्सिजन नहीं धर्म की ज़रूरत; ममता बनर्जी को कहा “खून की प्यासी", “राक्षसी ताड़का”!

    कंगना रनौत बोलीं- भारत को ऑक्सिजन नहीं धर्म की ज़रूरत; ममता बनर्जी को कहा “खून की प्यासी", “राक्षसी ताड़का”!

    कंगना के खिलाफ हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक एफ़आईआर भी दर्ज करवाई गई है, जिसका फोटो स्टोरीज़ में लगाते हुए उन्होने लिखा, “खून की प्यासी राक्षसी ममता, अपनी ताकत से मुझे चुप कराने की कोशिश कर रही है’। यहाँ किस ममता की तरफ कंगना का इशारा है ये अंदाज़ा लगाने के लिए हम आपको इनाम नहीं देंगे! कोलकाता में रूपा गांगुली और अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए कंगना ने लिखा, “राक्षसी ताड़का ने कोलकाता में महिला नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है”। तो कंगना फैंस जान लें कि दरबार सजा हुआ है, वहाँ मामला ठंडा नहीं है।