कंगना रनौत को 'दिद्दा' के राइटर ने भेजा कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस; 72 घंटे में देना होगा जवाब!

    कंगना रनौत को 'दिद्दा' के राइटर ने भेजा कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस

    कंगना रनौत को 'दिद्दा' के राइटर ने भेजा कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस; 72 घंटे में देना होगा जवाब!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने आप में विवाद का पर्यायवाची बन चुकी हैं। वो कुछ कहें/करें और उससे किसी नए पंगे को हवा न मिले ऐसा कैसे हो सकता है! कंगना ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का सीकवल अनाउंस किया था और बताया था कि इसकी कहानी कश्मीर की एक वीरांगना रानी दिद्दा पर आधारित होगी, जिनहोने महमूद गजनवी को एक बार नहीं, दो बार हराया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कंगना के फैंस ने एक बार फिरुंके नाम का माहौल बना दिया था। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर कंगना अंगे में पड़ गई हैं। लेखक आशीष कौल जिनकी किताब ‘दिद्दा- कश्मीर की योद्धा रानी’ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है, ने कंगना को एक नोटिस भेज दिया है।

    आशीष की किताब का इंग्लिश वर्जन 2017 में ही आ चुका है और उन्होने कंगना को जवाब देने के लिए 72 घंटे का समय दिया है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के हिसाब से, आशीष का दावा है कि लगभग पाँच दशक तक राज करने वालीं, वीरांगना रानी दिद्दा की जीवांगाथा पर केवल उन्हीं का कॉपीराइट है। पहले भी रिपोर्ट्स में यह बताया जा चुका है कि। आशीष ने कंगना से अपनी किताब की प्रस्तावना लिखवाने के लिए, किताब का कुछ कंटेन्ट उनके साथ शेयर किया था। यदि, कंगना इस नोटिस का जवाब 72 घंटे में नहीं देती हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।