कंगना रनौत ने फिर साधा जया बच्चन के 'थाली' कमेंट पर निशाना, कहा-'मैंने इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया'

    कंगना ने फिर साधा जया बच्चन पर निशाना, कहा-'मैंने इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया'

    कंगना रनौत ने फिर साधा जया बच्चन के 'थाली' कमेंट पर निशाना, कहा-'मैंने इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया'

    पिछले दिनों जया बच्चन ने संसद में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि इंडस्ट्री के लोग 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं। कंगना को जया बच्चन की बात इतनी नागवार गुजरी की वो लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात रख रही हैं। कंगना ने अब एक नया ट्वीट कर जया बच्चन की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    उन्होंने जया बच्चन की तस्वीर वाले एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है - "कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।"

    इससे पहले कंगना ने संसद में दिए बयान को शेयर करते हुए कहा,- ‘जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,"

    कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड सेलेब्स पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगा रही हैं। यहां तक की उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उनकी मदद करने तक की बात कही थी। कंगना के इन तीखे तेवर को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री दो भागों में बंटी हुई नज़र आ रही है। एक ग्रुप कंगना के समर्थन में हैं और बाकी उनके बडबोलेपन के खिलाफ हैं।