कंगना की फिल्म 'थलाइवी' पर विवादों का साया, जयललिता की भांजी को कोर्ट ने दी निर्माताओं पर केस करने की इजाज़त!

    कंगना की फिल्म 'थलाइवी' पर विवादों का साया

    कंगना की फिल्म 'थलाइवी' पर विवादों का साया, जयललिता की भांजी को कोर्ट ने दी निर्माताओं पर केस करने की इजाज़त!

    हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला लुक सामने आया था जिसमें वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और देश के सबसे नामी राजनीतिज्ञों में से एक स्वर्गीय जे जयललिता के किरदार में नज़र आ रही हैं। जयललिता बनीं कंगना रनौत का लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा लेकिन अब खबर है कि ‘थलाइवी’ पर विवाद का साया पड़ने वाला है। 

    द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के अनुसार मद्रास हाई कोर्ट ने स्वर्गीय जयललिता की भांजी दीपा को फिल्म के निर्माताओं पर केस करने की इजाज़त दे दी है। अब दीपा ‘थलाइवी’ के डायरेक्टर ए एल विजय और जयललिता के जीवन पर बन रहे बाकी प्रोजेक्ट्स के निर्माताओं पर केस कर सकती हैं। इस महीने की शुरुआत में दीपा ने जयललिता के निजी और राजनीतिक जीवन पर बन रहे दो प्रोजेक्ट्स— थलाइवी और गौतम मेनन की वेब सीरीज, पर स्टे लगवाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। 

    दीपा ने अपने एफिडेविट में कहा था कि विजय और मेनन, दोनों ने ही उनसे न इजाज़त ली थी और न ही इन दोनों के पास जयललिता के जीवन को पर्दे पर उतारने के लिए कोई कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं कि मेकर्स उनसे इजाज़त लें और उन्हें पूरी स्क्रिप्ट दिखाएं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ‘थलाइवी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र सामने आए। टीज़र में कंगना 1965 में आई जयललिता की फिल्म ‘वेन्निरा आदाई’ से उनका आइकॉनिक गाना रीक्रिएट करती नज़र आ रही हैं और इसके बाद वो सीधा एक पॉलिटिकल रैली में नज़र आती हैं। जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स तक के उनके सफ़र को दिखाया जाएगा।