कंगना रनौत ने कहा एक सिंबल की तरह रहेगा टूटा हुआ ऑफिस, बिना रेनोवेशन यहीं से करती रहेंगी काम!

    कंगना रनौत ने कहा एक सिंबल की तरह रहेगा टूटा हुआ ऑफिस

    कंगना रनौत ने कहा एक सिंबल की तरह रहेगा टूटा हुआ ऑफिस, बिना रेनोवेशन यहीं से करती रहेंगी काम!

    कंगना रनौत ने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से कर दी थी और उसके बाद से महाराष्ट्र में लगातार उनका कडा विरोध जारी है। एक तरफ जहां कंगना को मुंबई में कदम न रखने के धम्की दी गई, तो वहीं उनके मुंबई आने वाले दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस पर बुलडोज़र चला दिया। इस के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स तक इस मुद्दे पर कोहराम मचा हुआ है।

    एक तरफ लोग कंगना की आरोप लगाने की आदत की बुराई तो कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ ये कह रहे हैं की उनके साथ बदले की भावना से की गई ये कार्रवाई किसी भी तरह से सही नहीं है। अब कंगना ने कहा है कि वो अपने इस ऑफिस को रेनोवेट नहीं करवाएँगी और इसे एक ‘सिंबल’ की तरह रखेंगी।

    कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ऑफिस की ओपेनिंग 15 जून को हुई थी, कुछ ही दिन बाद कोरोना ने हम सब पर हमला कर दिया, हम सब के ही तरह मैंने भी तब से काम नहीं किया है। मेरे पास इसे रेनोवेट कराने के पैसे नहीं हैं, मैं इस मलबे से ही काम करना जारी रखूंगी, इसे दुनिया के सामने खड़ी होने वाली एक औरत की ताकत को तबाह किए जाने के सिंबल के तौर पर ज़िंदा रखूंगी।’