कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ विवाद पर मल्टीप्लेक्स मालिकों को कहा यश राज जैसे बड़े स्टूडियो की गैंगबाज़ी से निकलिए!

    कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ विवाद पर मल्टीप्लेक्स मालिकों को दी सलाह

    कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ विवाद पर मल्टीप्लेक्स मालिकों को कहा यश राज जैसे बड़े स्टूडियो की गैंगबाज़ी से निकलिए!

    कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया है। देश के दो बड़े मल्टीप्लेक्स चेन- पी वी आर और आईनॉक्स ने तय किया है कि वो ‘थलाइवी’ को अपने थिएटर्स में रिलीज़ नहीं करेंगे। कंगना ने इस विवाद को लेकर अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पूरी समस्या बताई।

    कंगना के वीडियो के मुताबिक़ समस्या ये है कि ‘थलाइवी’ को थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए आगे तो कर दिया गया है मगर ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के साथ भी मेकर्स का करार हो चुका है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए ‘थलाइवी’ को केवल 2 हफ्ते का समय दिया है।

    कंगना ने बताया कि बड़े मल्टीप्लेक्स चेन मालिक एक नियम के अनुसार चलते हैं कि उन्हें फिल्म की ओटीटी रिलीज़ से पहले उसे थिएटर पर दिखाने के लिए कम से कम 4 हफ्ते का समय चाहिए।

    कंगना ने वीडियो में बताया, “थिएटर्स के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ कम से कम 4 हफ्ते का विंडो होना चाहिए, वो कह रहे हैं, बड़े-बड़े स्टूडियोज़ के नाम ले रहे हैं, यशराज के साथ हमारा कॉन्ट्रैक्ट है। हम ये अलाऊ नहीं करेंगे, वो अलाऊ नहीं करेंगे। मैं उनसे ये बात पूछना चाहती हूं कि आज वो इन बड़े-बड़े स्टूडियोज़ के बहकावे में आकर इंडिविजुअल प्रोड्यूसर्स को ख़त्म कर रहे हैं। कल को अगर वही थिएटर्स में लोगों के नहीं आने से शो कैंसिल करते हैं तो क्या फिर भी उनके कॉन्ट्रैक्ट अप्लाई होंगे? क्या ये जो स्टूडियोज़ हैं आप उनका बॉयकॉट नहीं करेंगे? तो मुझे लगता है कि गैंगबाज़ी और ग्रुपबाज़ी से निकलकर जो थिएटर मालिक हैं और मल्टीप्लेक्स मालिक हैं उनको मल्टीप्लेक्स में लोगों को लाने की बात सोचनी चाहिए”।

    साथ ही अपने वीडियो में कंगना ने फैन्स से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर मल्टीप्लेक्स उनकी फिल्म रिलीज़ नहीं करते हैं तो, जनता सिंगल-स्क्रीन पर जाकर उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ देखे।