टीनेज में ही ड्रग्स एडिक्ट बन गई थीं कंगना रनौत, ब्रह्मचर्य के जरिए खुद को बाहर निकाला

    टीनेज में ही ड्रग्स एडिक्ट बन गई थीं कंगना रनौत

    टीनेज में ही ड्रग्स एडिक्ट बन गई थीं कंगना रनौत, ब्रह्मचर्य के जरिए खुद को बाहर निकाला

    कंगना रनौत भी बाकी सेलेब्स की तरह दिनों घर में कैद हैं। वो भी बहन रंगोली के साथ कुछ न कुछ करके अपना टाइम पास कर रही हैं। कंगना ने इस लॉकडाउन को बुरा वक्त तो बताया लेकिन उन्होंने कहा कि इसे बुरा वक्त मत समझिए। ये सबसे अच्छा वक्त होता है।

    कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए जिसमें उन्होंने बताया कि वो कैसे टीनेज में ही ड्रग्स एडिक्ट हो गई थीं और कैसे इससे बाहर निकलीं। उन्होंने कहा, ''जब मैं 15-16 साल की थी तब घर छोड़ दिया था और मुझे लगता था कि मैं हाथ से तारे तोड़ सकती हूं। घर छोड़ने के बाद डेढ़ दो साल में मैं फिल्म स्टार थी और ड्रग्स एडिक्ट बन गई। मैं पता नहीं किन किन लोगों के हाथ लग चुकी थी यहां से सिर्फ मौत ही बाहर निकाल सकती थी।''

    कंगना ने बताया कि उन्होंने आध्यात्म, योगा, ब्रह्मचार्य जैसी चीजें अपनाईं जिसकी वजह से उन्होंने अपने जीवन को एक नया रास्ता दिया। कंगना ने बताया, ''मेरे एक अच्छे दोस्त बन गए थे जिन्होंने मुझे कहा कि आंखें बंद करो और मैं रोने लगती थी। वो कहते थे ये कैसे मेडिटेशन करेगी। इसके बाद उन्होंने एक राजायोगा की किताब दी। मैंने वो पढ़ी। फिर मैंने स्वामी विवेकानंद को अपना गुरू बना लिया।''

    कंगना ने कहा कि उन्होंने ब्रह्मचर्य अपना लिया लेकिन इसका मतलब भी समझाया कि ब्रह्मचर्य का मतलब सिर्फ अविवाहित जीवन नहीं होता। उन्होंने कहा, ''ब्रह्मचर्य सिर्फ सेलीबेसी (अविवाहित जीवन) है या सिर्फ सेलीबेसी के बारे में नहीं है, ब्रह्मचर्च में और भी कई तरीके हैं।''

    कंगना रनौत हिमाचल की रहने वाली हैं और वो इस वक्त वहीं अपने परिवार के साथ घर पर रह रही हैं।