कंगना रनौत ने चौथी बार जीता नेशनल अवार्ड, मनोज बाजपाई चुने गए बेस्ट एक्टर

    कंगना रनौत ने चौथी बार जीता नेशनल अवार्ड, मनोज बाजपाई चुने गए बेस्ट एक्टर

    कंगना रनौत ने चौथी बार जीता नेशनल अवार्ड, मनोज बाजपाई चुने गए बेस्ट एक्टर

    आज 67वे नेशनल अवार्ड का एलान हो गया है। इस अवार्ड की घोषणा के साथ कंगना रनौत को उनके जन्मदिन का तोहफा भी मिल गया है। कंगना कल यानी 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी। लेकिन उससे पहले उन्हें फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है।

    झांसी की रानी के जीवन पर आधारित इस फिल्म की खासियत यह है कि खुद कंगना ने इसका डायरेक्शन किया था। पंगा में वो महिला कब्बडी खिलाड़ी की भूमिका में थी जो शादी के बाद अपने खेल को जारी रखती है। दोनों ही फिल्मों में महिला हीरो थी और इसी वजह से फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। अब इन फिल्मों में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है।

    इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म चुना गया है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। एक और खास बात है कि नेशनल अवार्ड में अपनी जगह बनाने वाली फिल्म ‘पंगा’ नितेश तिवारी की पत्नी और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था। इस हिसाब से दोनों पति पत्नी की फ़िल्में नेशनल अवार्ड तक पहुंची हैं। इसके अलावा बेस्ट एडिटिंग फिल्म - जर्सी (तेलुगु), बेस्ट ऑडीयोग्राफी (खासी) - बेस्ट स्क्रीनप्ले एडाप्टेड - गुमनामी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - जल्लीकट्टू, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – बार्दो, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - बी प्रेरक, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विजय सेतुपति, बेस्ट एक्टर - मनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (तमिल) ।

    बता दें, कल कंगना के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की भूमिका में नज़र आयेंगी। फिल्म की झलक पहले नज़र आ चुकी है ऐसे में अब बस ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।