कंगना रनौत ने फ्लैट्स जोड़ने के बीएमसी नोटिस के खिलाफ शिकायत ली वापिस; जानिए क्या है मामला...

    कंगना ने बीएमसी नोटिस के खिलाफ शिकायत ली वापिस

    कंगना रनौत ने फ्लैट्स जोड़ने के बीएमसी नोटिस के खिलाफ शिकायत ली वापिस; जानिए क्या है मामला...

    बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत कुछेक दिन से ज़्यादा खबरों से दूर हो ही नहीं सकतीं और इसलिए जब भी उनकी खबर आए, तो सवाल ये उठना चाहिए कि आज का मुद्दा क्या है! तो आज का मुद्दा ये है कि ये खबर है कंगना से जुड़े एक कानूनी मसले की। मार्च 2018 में बीएमसी ने कंगना को नोटिस भेजा था। इस नोटिस का मजमून ये था कि खार एरिया की ऑर्किड ब्रीज़ बिल्डिंग में कंगना ने तीन फ्लैट खरीदकर उन्हें एक बना लिया था। बीएमसी के नोटिस में कंगना पर आरोप था कि फ्लैट्स को जोड़ना, सैंक्शन प्लान का उल्लंघन है। लेकिन कंगना भला टक्कर देने में कब पीछे रहती हैं, तो उन्होने बीएमसी के इस नोटिस को ही हाई कोर्ट में चैलेंज कर दिया था।

    अब टोटल खबर ये है कि कंगना ने अपना नोटिस वापिस ले लिया है। पिछले साल दिसंबर में दिनदोशी कोर्ट ने कंगना की एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी थी, जिसके बाद वो बॉम्बे हाई कोर्ट पहुँच गई थीं। लेकिन बाद में कंगना ने अपनी अपील वापिस लेते हुए कोर्ट में कहा था कि वो फ्लैट्स में हुए बदलावों को रेगुलराइज़ करने के लिए एप्लाई करेंगी। पिछले साल बीएमसी ने पाली हिल एरिया में कंगना ने बंगले पर अवैध कन्स्ट्रकशन को तोड़ने के लिए कार्रवाई की थी।