कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से जुड़े हैं ये बड़े विवाद !

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से जुड़े हैं ये बड़े विवाद !

    कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ़ झाँसी’ काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नज़र आने वाली कंगना पहली बार एक हिस्टोरिक फिल्म में काम करने जा रही हैं, जहां इस फिल्म को लेकर वो एक्साइटेड हैं तो वहीं इस फिल्म को लेकर खूब बवाल हो रहा है। कंगना को वैसे कंट्रोवर्सी की नई क्वीन कहा जाता है, लेकिन यहाँ उनकी फिल्म विवादों में घिरी है।

    फिल्म की कहानी को लेकर विवाद

    इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पद्मावती’ के बाद मणिकर्णिका को भी एतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ मामले में टारगेट किया गया था। कहा गया कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की कहानी को गलत तरीके से दिखाया जायेगा। इस मामले में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सरकार से फिल्म की शूटिंग जल्द रोकने की मांग की भी की थी । हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पाया गया।

    फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर देरी 

    आपको बता दें, पहले ये फिल्म इस साल अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन फिल्म पूरी न होने के चलते नवंबर महीने में रिलीज़ होना तय किया गया। लेकिन फिर अचानक से फिल्म की डेट बदल गई और बताया गया कि अगले साल जनवरी में ऋतिक रोशन की सुपर 30 के साथ रिलीज़ होगी। वैसे हम अभी भी कह नहीं सकते कि ये फिल्म उसी दिन रिलीज़ हो जाएगी या नहीं।

    डायरेक्टर की बदली

    ये फिल्म पहले कृष जगर्लमूडी डायरेक्ट कर रहे थे। लेकिन फिल्म और कहानी में लगातार हो रही बदली और फिल्म रिलीज़ डेट में देरी आने से कृष ने अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना शुरू दिया। कृष को एक नियमित समय के अंदर ये फिल्म को पूरा करना था। जिसके बाद वो अपने बाकि कमिटमेंट पर काम करना था। लेकिन फिल्म में हुए बदलाव के बाद वो पीछे हट गए। हद तो तब हो गई जब क्लैपबोर्ड पर डायरेक्टर की जगह कंगना का नाम था। मतलब कंगना ने भी ये फिल्म डायरेक्ट की है।

    सोनू सूद ने छोड़ी फिल्म

    बता दें, पहले एक्टर सोनू सूद इस फिल्म में अहम् किरदार निभाने वाले थे। लेकिन अचानक उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। इसके पीछे की वजह तो साफ़ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि सोनू ने कंगना की वजह से ये कदम उठाया है। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में प्रोड्यूसर को भी जानकारी दे दी है। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना ने बाकि कास्ट को नीचा दिखाने की कोशिश की। यहां तक कि उन्होंने सोनू को निर्देश दिए कि उन्हें क्या करना है और कैसे करना है। कंगना के इस रवैये को देखते हुए सोनू सूद इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गए।

    इस एक्ट्रेस ने भी छोड़ी फिल्म

    बता दें, सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली स्वाति सेमवाल ने भी फिल्म छोड़ दी है। इस बारे में स्वाति का कहना है कि सोनू सूद के फिल्म से पीछे हटने के बाद उनके किरदार के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था।

    वैसे कंगना की इस फिल्म का ट्रेलर गाँधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रहा है। और फिल्म 25 जनवरी 2019। फिल्म में इतने बदलाव हो रहे हैं कि फिल्म की रिलीज़ डेट भी बदल सकती है।