कंगना रनौत के बयान के समर्थन में उतरीं दिल्ली गैंग-रेप विक्टिम की मां, कहा- खुश हूँ कोई साथ खड़ा है!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
दिल्ली गैंग-रेप विक्टिम की मां आशा देवी ने सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह पर एक्ट्रेस कंगना रनौत के कमेंट्स का सपोर्ट किया है। उन्होंने कंगना के समर्थन में कहा, ‘मुझे ख़ुशी है कि कोई तो मेरे साथ खड़ा हुआ।’ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंदिर जयसिंह को उन लड़कों के साथ 4 दिन बंद कर के रखना चाहिए। दरअसल, इंदिरा जयसिंह ने हाल ही में कहा था कि आशा देवी को रेप आरोपियों को माफ़ कर देना चाहिए। अपनी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ प्रोमोट कर रहीं कंगना रनौत से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘उस औरत को 4 दिन के लिए उन रेपिस्ट्स के साथ जेल में बंद कर देना चाहिए। उसे इसकी ज़रूरत है। ये कैसी औरतें हैं, जिन्हें रेपिस्ट्स से सहानुभूति है? ऐसी औरतें राक्षसों को जन्म देती हैं। ऐसी औरतें, जिन्हें रेपिस्ट्स और कातिलों के लिए बहुत प्यार और सहानुभूति है, वो ही इन्हें पैदा करती हैं।’

इस इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ये भी कहा था कि ऐसे रेपिस्ट्स को चौराहे पर फांसी देनी चाहिए। आशा देवी ने न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कंगना से पूरी तरह सहमत हूँ। मैं खुश हूँ कि कोई इंदिरा जयसिंह के खिलाफ खड़ा हुआ और मेरे साथ खड़ा है।’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी के साथ ऐसा भयानक क्राइम होने की वजह से उन्होंने क्या-क्या झेला है ये सिर्फ उन्हें पता है। आशा देवी ने कहा, ‘ये ह्यूमन राइट्स वाले लोग तब कहाँ थे जब ऐसा बर्बर क्राइम हुआ?’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें