कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अपने बच्चों से मिलने की बेचैनी, मगर अभी नहीं मिलेगी इजाज़त!

    कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अपने बच्चों से मिलने की बेचैनी

    कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अपने बच्चों से मिलने की बेचैनी, मगर अभी नहीं मिलेगी इजाज़त!

    शनिवार को हुए कनिका कपूर के 6ठे कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है और आखिरकार उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया है। लेकिन उन्हें अभी घर नहीं जाने दिया जाएगा। कनिका को हॉस्पिटल से तभी डिस्चार्ज किया जाएगा जब एक और टेस्ट में उनका रिजल्ट नेगेटिव रहेगा। कनिका का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना बहुत विवादों की वजह बन गया था और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। अब जब कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तो यकीनन हफ़्तों से हॉस्पिटल में रहीं कनिका अपने घर जाना चाहेंगी, लेकिन अभि ऐसा नहीं होने वाला। औरर इस बात के लिए यकीनन उन्हें बेचैनी तो हो रही होगी।

    इंडिया टुडे से बात करते हुए कनिका के घरवालों ने बताया, कि वो अपने बच्चों को बहुत मिस कर रही हैं और जल्दी उनके साथ होना चाहती हैं। परिवार का कहना है कि कनिका अपनी लाइफ में लोगों की कम्पनी और भीडभाड़ को मिस कर रही हैं, जिसकी उन्हें आदत हो गई है। उंनका कहना है कि कनिका बहुत बेसब्री से हॉस्पिटल से घर जाने का इंतज़ार कर रही हैं।

    आपको बता दें कि कनिका के 3 बच्चे हैं। कनिका के परिवार ने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में किताबें तो नहीं दी गई थीं मगर एक टीवी दिया गया था जिसके ज़रिए वो न्यूज़ पर कोरोनासे होने वाली क्राइसिस पर नज़र रख रही थीं। उनके ट्रीटमेंट के इंचार्ज डॉक्टर आर के धीमान ने कहा, ‘अब उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव हैं, लेकिन उन्हें घर जाने की इजाज़त देने से पहले हम एक और टेस्ट का इंतज़ार करेंगे।’