कनिका कपूर की बिगड़ती सेहत की खबर अफवाह, डॉक्टर ने बोला जल्द होंगी डिस्चार्ज!

    कनिका कपूर की बिगड़ती सेहत की खबर अफवाह

    कनिका कपूर की बिगड़ती सेहत की खबर अफवाह, डॉक्टर ने बोला जल्द होंगी डिस्चार्ज!

    कोरोनावायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लगातार पांचवें टेस्ट में भी वायरस के इन्फेक्शन से पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका को कोरोनावायरस टेस्ट में पाया जाना एक ऐसी खबर थी जिसने सबको हैरान कर दिया था। एक तो उन्हें इस खतरनाक वायरस से इन्फेक्टेड पाया गया, ऊपर से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बीमार पड़ने पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया और ये आज भी जारी है। कनिका की हेल्थ को लेकर भी कई तरह की अफवाह बाज़ार में आ गई। जैसे हाल ही में कहीं से ये खबर चल पड़ी कि कनिका की हालत बहुत ज्यादा ग्गाम्भीर है और वो हॉस्पिटल के ICU में हैं।

    कनिका ने रविवार रात को इन्स्टा पर पोस्ट कर के खुद ये जानकारी दी कि वी ICU में नहीं हैं। स्पॉटबॉय ने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में डॉक्टर आर के धीमान से बात की, जो कनिका का ट्रीटमेंट सुपरवाइज़ कर रहे हैं। कनिका की हेल्थ के बारे में बात करते हुए डॉक्टर धीमान ने कहा, ‘वो अब बहुत बेहतर हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि कनिका को कब डिस्चार्ज किया जाएगा? तो उन्होंने बताया, ‘उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा, मेरे हिसाब से उन्हें एक हफ्ता और लगेगा। हमारे यहां ऐसे केस के पेशेंट को 2 से 3 हफ़्ते रखने का प्रोटोकॉल है। हम किसी पेशेंट को प्री-मैच्योर नहीं छोड़ते। प्रोसेस ये है कि 14 दिन के बाद कोरोनावायरस पेशेंट का टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्ट नेगेटिव आता है तो, 24-48 घंटे के अन्दर एक और टेस्ट किया जाता है और वो भी नेगेटिव आना चाहिए।’

    डॉक्टर धीमान के हवाले से कुछ समय पहले एक पोर्टल ने छापा था कि कनिका हॉस्पिटल में किसी स्टार की तरह बर्ताव कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि अब कनिका की क्या शिकायतें हैं, तो डॉक्टर ने बताया, ‘अब तो कुछ भी नहीं।’ उन्होंने ये भी कहा कि कनिका की सेहत बिगड़ने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।