डियर कॉमरेड: करण जौहर ने हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर को दिया था ये ऑफर!

    डियर कॉमरेड: करण जौहर ने हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर को दिया था ये ऑफर!

     डियर कॉमरेड: करण जौहर ने हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर को दिया था ये ऑफर!

    करण जौहर ने जबसे विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी में फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे हैं। तबसे इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। हर कोई जानना चाहता हैं कि करण फिल्म के लीड रोल में किसे कास्ट करना चाहते हैं। सबसे पहले ईशान खट्टर और जाहन्वी कपूर का नाम सामने आया था, लेकिन करण ने ट्वीट करके साफ कर दिया कि ये दोनो स्टार इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

    इसके बाद खबर आई कि हिंदी रीमेक के लिए करण जौहर ने खुद विजय देवरकोंडा को ऑफर दिया है, लेकिन एक्टर ने हिंदी डेब्यू करने से मना कर दिया। विजय देवरकोंडा वही एक्टर हैं जिनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' बना है। जिसमें शाहिद कपूर ने लीड रोल किया और फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''करण जौहर ने शाहिद कपूर को डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में लीड रोल ऑफर किया था, लेकिन शाहिद दोबारा देवरकोंडा की फिल्म नहीं करना चाहते थे।''

    आपको बता दें कि वैसे डियर कॉमरेड उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतरी है, जितनी उससे उम्मीद थी। लेकिन करण ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए 6 करोड़ की फीस देकर राइट्स खरीदे हैं। ये अभी तक किसी साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए सबसे ज्यादा फीस है। करन ने इस फिल्म को प्रीमियर में देखकर इसके रिलीज होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बनाएंगे।