'दोस्ताना 2' के लिए करण जौहर ने बनाया नया नियम, नेपोटिज्म की बहस से बचने के लिए बाहरी एक्टर ही करेंगे कास्ट!

    'दोस्ताना 2' के लिए करण जौहर ने बनाया नया नियम

    'दोस्ताना 2' के लिए करण जौहर ने बनाया नया नियम, नेपोटिज्म की बहस से बचने के लिए बाहरी एक्टर ही करेंगे कास्ट!

    ‘दोस्ताना 2’ की कास्टिंग को लेकर पिछले दिनों करण जौहर काफी चर्चा में रहे। अब जबकि कार्तिक आर्यन इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं, तो खबर है की करण ने नई कास्टिंग के लिए एक नया नियम बनाया है। जहाँ एक तरफ फिल्म में कास्ट किए जाने वाले एक्टर के नाम को लेकर कयास लगने भी शुरू हो गए हैं, वहीं एक नयी और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करण ने अब साफ़ इंस्ट्रक्शन दिए हैं कि फिल्म में केवल बाहरी एक्टर को ही कास्ट किया जाए, ऐसे किसी एक्टर को नहीं जो इंडस्ट्री से पुराना ताल्लुक न रखता हो।

    बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग के लिए खूब दिमाग खर्च करने के बाद करण की टीम ने अक्षय कुमार, राजकुमार राव, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी के नाम फाइनल किए गए हैं। करण का ज़ोर अक्षय कुमार पर है क्योंकि वो इनमे से सबसे बड़े स्टार हैं और उनके आने से इस फ्रेंचाइजी का लेवल ही बदल जाएगा। सूत्र ने बताया, ‘करण जौहर किसी बाहरी को साइन करना चाहते हैं ताकि नेपोटिज्म को लेकर दोबारा खड़ी होने वाली किसी डिबेट से दूर ही रहें। इसलिए अक्षय पहली चॉइस हैं। लेकिन अगर बात नहीं बनी, तो वो बाकी एक्टर्स के साथ कोलेबोरेशन पर सोचेंगे’।