करण जौहर ने MAMI से दिया इस्तीफा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जारी ट्रोलिंग है वजह!

    करण जौहर ने MAMI से दिया इस्तीफा

    करण जौहर ने MAMI से दिया इस्तीफा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जारी ट्रोलिंग है वजह!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे करण जौहर ने भारत के सबसे सम्मानित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक, मुंबई एकेडमी ऑफ़ मूविंग इमेजेज़ यानी MAMI से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि करण काफी लम्बे समय से MAMI के बोर्ड मेंबर रहे हैं। इस वक़्त दीपिका पादुकोण MAMI की चेयरपर्सन हैं। जैसे कि शायद आपने भी हाल के दिनों में नोटिस किया हो, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म की बहस तेज़ हो गई है और सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताते हुए ज़बरदस्त ट्रोल कर रहे हैं। इस वजह से करण आजकल सोशल मीडिया पर भी बहुत कम नज़र आ रहे हैं और उन्होंने इस समय काफी काफी लो-प्रोफाइल मेन्टेन किया हुआ है।

    करण ने ट्विटर पर लगभग हर किसी को अनफॉलो कर दिया है और इन्स्टाग्राम पर अपना कमेन्ट सेक्शन बहुत लिमिटेड कर दिया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ करण ने अपना इस्तीफा डायरेक्टर स्मृति किरण को सौंपा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि करण सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए बर्ताव और फिल्म इंडस्ट्री से सपोर्ट की कमी के चलते परेशान हैं। कहा गया है कि MAMI चेयरपर्सन दीपिका पादुकोण ने करण को अपने पड़ पर बने रहने के लिए और इस्तीफा ण देने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन करण ने कह दिया है कि उनका ये फैसला आखिरी है।