करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने कोरोनावायरस के चलते बंद किया सारा काम!
धर्मा प्रोडक्शन्स ने कोरोनावायरस के चलते बंद किया सारा काम!
बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने भी कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सारा काम बंद कर दिया है। धर्मा ने अनाउंसमेंट शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया भर में चलते हुए इस हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए, हम सभी के लिए शांत रहने की और सुरक्षित रहने की कामना करते हैं।’ आपको बता दें कि हाल ही में भारत में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रोहित शेट्टी के साथ अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ आगे के लिए टाल दी है।
अनाउंसमेंट में धर्मा ने लिखा, ‘भारत समेत दुनिया भर में कोविड-19 वायरस की महामारी देखते हुए हमने धर्मा प्रोडक्शन्स में सारा एड्मिनिसट्रेटिव और प्रोडक्शन का काम रोक दिया है। हमने ये फैसला सभी की सुरक्षा को देखते हुए लिया है और अपनी कास्ट, क्रू और दर्शकों को इस वायरस के एक्सपोजर से बचाने के लिए हम सरकार द्वारा सुझाए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।’
धर्मा प्रोडक्शन्स में इस समाय ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तख्त’ जैसी मेगा-बजट फिल्मों पर काम चल रहा था। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले भी काफी लेट हो चुकी है और अब कोरोनावायरस के चलते ठप्प होने के बाद इस फिल्म के भविष्य पर एक बार फिर से प्रश्न-चिन्ह खड़ा हो गया है।