करण टैकर की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट निकली गलत, दोबारा टेस्ट से साफ़ हुआ मामला

    करण टैकर की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट निकली गलत

    करण टैकर की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट निकली गलत, दोबारा टेस्ट से साफ़ हुआ मामला

    करण टैकर को कोरोना होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। खुद करण के लिए भी ये हैरान करने वाली थी। करण मुंबई में टेस्ट करवा कर काम से दिल्ली पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि जब देल्ली में करण ने दोबारा टेस्ट करवाया तो वो नेगेटिव आया।

    करण ने मुंबई मिरर को पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया था।  दिल्ली पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से होटल का स्टाफ भी परेशान हो गया।

    करण ने होटल के स्टाफ द्वारा मदद न करने के बारे में बताया। वो बताते हैं ‘उन्होंने मुझे एक COVID सुविधा खोजने में भी मदद नहीं की, मुझे अपने आप ही सब कुछ करना पड़ा,  शुक्र है, मैं दबाव में नहीं आया और फैसला लिया कि मुझे श्योर होना है। मैंने दो अलग लैब से दोबारा दो बार टेस्ट करवाए। मैंने परिवार का भी कोरोना टेस्ट करवाया और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।’

    करण ने अपनी गलत रिपोर्ट को लेकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वो गुस्से में हैं और जो भी हुआ उससे बुरी तरह आहत है। इन सब से उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा। बीएमसी द्वारा उनके घर को सैनीटाइज किया गया है।  करण ने आगे ये भी बताया कि को पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के अलावा किसी से नहीं मिले हैं। उनका दूसरा कोरोन टेस्ट नेगेटिव आया। वो ये सब बता कर दूसरों को परेशान नहीं करना चाहते थे। लेकिन गकत कोरोना रिपोर्ट की वजह से दो दिन तक वो सो नहीं पाए। हालांकि, वो अब खुश हैं कि उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।