कंगना रनौत स्टारर ‘सीता’ के लिए करीना-दीपिका को नहीं किया गया अप्रोच क्योंकि उन्हें ‘सीता का डीएनए समझाना पड़ता’

    कंगना रनौत स्टारर ‘सीता’ के लिए करीना-दीपिका को नहीं किया गया अप्रोच

    कंगना रनौत स्टारर ‘सीता’ के लिए करीना-दीपिका को नहीं किया गया अप्रोच क्योंकि उन्हें ‘सीता का डीएनए समझाना पड़ता’

    इसी हफ्ते अनाउंस हुआ कि ‘द इनकारनेशन- सीता’ में कंगना रनौत सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। इससे पहले लगातार इस तरह की ख़बरें थीं कि इस रोल के लिए पहले करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था। लेकिन अब ‘सीता’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले मनोज मुन्तशिर ने साफ़ किया है कि दीपिका या करीना को कभी अप्रोच नहीं किया गया और मेकर्स हमेशा कंगना को ही लीड रोल में लेना चाहते थे।

    बता दें, ‘द इनकारनेशन- सीता’ का स्क्रीनप्ले ‘बाहुबली’ लिखने वाले स्क्रीनप्ले राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद के साथ, मनोज मुन्तशिर और अलौकिक देसाई ने लिखा है, जो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।

    फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए मनोज ने बताया, “कंगना के सीता का किरदार निभाने से मैं थ्रिल्ड हूं। वो हमारी प्राथमिकता थीं। प्रोजेक्ट के लिए दीपिका और करीना जैसी एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच किए जाने की अफवाहें थीं, लेकिन ये सच नहीं थीं। हमने जो सीता देवी का किरदार लिखा है उसमें विभिन्न शेड्स हैं, और कंगना इस नज़रिए से बेस्ट कास्ट हैं। एक बार आप थिएटर्स में फिल्म देखेंगे, तो उनकी जगह किसी और को सोच ही नहीं पाएंगे। हमने कभी दूसरी एक्ट्रेसेज़ को अप्रोच ही नहीं किया और हमेशा कंगना को ही टाइटल रोल में देखना चाहते थे”।

    मनोज ने बताया कि सीता की कम उम्र का किरदार निभाने के लिए यंग एक्ट्रेस की तलाश जारी है। कंगना को ही कास्ट करने के कारण पर मनोज ने बताया, “वो सीता के किरदार में यकीन रखती हैं। कुछ लोग नेचुरली उस जोन के प्रति झुकाव रखते हैं। अधिकतर एक्ट्रेसेज़ के साथ ये होता कि आपको उन्हें समझाना पड़ता कि सीता का डीएनए क्या है। लेकिन कंगना ही सीता हैं… साथ में, कंगना की मज़बूत शख्सियत हैं, और मेरी सीता शर्मीली, डरपोक या वल्नरेबल नहीं हैं। वो एक ऐसी शख्स हैं जो स्टैंड लेती हैं, फैसले लेती है। वो भारतीय फेमिनिज्म की झंडाबरदार होंगी- सीता एक रोल मॉडल होनी चाहिए”।