करीना कपूर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी कहा, '21 साल का काम सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से नहीं हुआ'

    करीना ने कहा, 21 साल का काम सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से नहीं हुआ'

    करीना कपूर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी कहा, '21 साल का काम सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से नहीं हुआ'

    करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन चुनिन्दा एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्मों में उनके किरदार हो या उनकी शानदार एक्टिंग उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता। करीना ने हाल में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किये हैं। साल 2000 में आई जेपी दात्ता की रिफ्यूजी से उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था। 20 साल की इस फ़िल्मी जर्नी में करीना ने 'अशोका, कभी ख़ुशी कभी गम, चमेली, जब वी मेट और उड़ता पंजाब जैसी शानदार फ़िल्मी दी।

    अब करीना पहली बार नेपोटिस्म जैसे मुद्दे पर खुलकर बोलती नज़र आई। हाल में बरखा दत्ता से बातचीत में बेबो ने बॉलीवुड में नेपोटिस्म को लेकर हो रही बहस पर अपनी बात रखी करीना कहती हैं –'21 साल का काम सिर्फ नेपोटिज्म  से नहीं हुआ होगा। यह संभव नहीं है। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी सूची बना सकती हूं जिनके लिए यह संभव नहीं हो सका है। " उन्होंने कहा एक डॉक्टर का बेटा अपने पेरेंट्स की तरह डॉक्टर बनना चाहता है। विशेषाधिकार के लाभों के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि फैमिली बैकग्राउंड की वजह से उन्हें कुछ मिला है। वो कहती हैं, "यह अजीब लग सकता है लेकिन शायद मेरा संघर्ष जुड़ा हुआ है। मेरा संघर्ष है, लेकिन यह उतना दिलचस्प नहीं है, जितना किसी ट्रेन कोई उसकी जेब में सिर्फ 10 रुपये के साथ आता है। हाँ, यह ऐसा नहीं है और मैं इसके बारे में क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती।'

    करीना आगे कहती हैं, ‘ऑडियंस ने हमें बनाया है, किसी और ने नहीं। उंगलियाँ उठाने वाले ये वही लोग हैं जिन्होंने नेपोस्टिक को स्टार्स बनाया है? आप जा रहे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ। किसी ने आपको मजबूर नहीं किया। तो इसलिए मुझे ये सब समझ नहीं आता। मुझे लगता है कि यह पूरी चर्चा पूरी तरह से अजीब है। यह विचार है कि आज हमारे सबसे बड़े सितारों में से आपने जो चुना है चाहे वह अक्षय कुमार हो या शाहरुख खान या आयुष्मान खुराना या राजकुमार राव, वे सभी आउटसाइडर हैं।” करीना ने कहा कि वे सफल अभिनेता हैं क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा, "चाहे वह आलिया भट्ट हों या करीना कपूर, हमने भी कड़ी मेहनत की है। आप हमें देख रहे हैं और हमारी फिल्मों पसंद कर रहे हैं। इसलिए, यह ऑडियंस है जो हमें बनाती है और बिगाडती है।’