करिश्मा तन्ना ने 'बॉलीवुड में बाहरी' की बहस पर कहा- टीवी से फिल्मों में जाने पर ज्यादा है स्ट्रगल!

    'बॉलीवुड में बाहरी' की बहस पर बोलीं करिश्मा तन्ना

    करिश्मा तन्ना ने 'बॉलीवुड में बाहरी' की बहस पर कहा- टीवी से फिल्मों में जाने पर ज्यादा है स्ट्रगल!

    खतरों के खिलाड़ी 10 की ट्रॉफी जीतने के बाद करिश्मा तन्ना इस समय सेलिब्रेशन के मूड में हैं। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शुरू हुई बातों ने उनपर भी असर डाला है। करिश्मा और सुशांत में एक चीज़ ये भी कॉमन है कि इन दोनों ने ही अपने टीवी करियर के पीक पर पहुंचकर बॉलीवुड का रास्ता पकड़ लिया। जहाँ सुशांत अपने सफ़र में कामयाब हुए थे, वहीं करिश्मा को उतने अच्छे मौके नहीं मिले और वो वापिस टीवी पर लौट आईं। अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में करिश्मा ने इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की डिबेट पर अपनी बात रखी है।

    पिंकविला से बात करते हुए करिश्मा ने बताया वो ऐसी किसी बात में यकीन नहीं करतीं। उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत जबसे टीवी से फिल्मों में गए, उन्हें हमेशा अच्छे मौके मिले। उन्होंने कभी नॉर्मल प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं किया, हमेशा टॉप प्रोडक्शन हाउस और ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज़ के साथ काम किया। मैं इनसाइडर वर्सेज़ आउटसाइडर की डिबेट पर बात भी नहीं करुँगी, क्योंकि ये सिर्फ़ इसपर निर्भर करता है कि कौन अच्छा एक्टर है, कौन रोल में फिट है और प्रोड्यूसर किसे लेना चाहता है। मैं नहीं मानती कि कोई इनसाइडर या आउटसाइडर की दुनिया है क्योंकि अगर ऐसा होता तो करण जौहर कभी सुशांत को ड्राइव में नहीं लेते, राजकुमार (हिरानी) सर उन्हें पीके में नहीं लेते। मुझे बस ये लगता है कि टीवी से फिल्मों में जाने पर स्ट्रगल थोड़ा ज्यादा है।’