अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के शूट पर प्रदर्शन करने पहुँचीं करणी सेना, डायरेक्टर को दी वार्निंग!
अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज' के शूट पर प्रदर्शन करने पहुँचीं करणी सेना
बॉलीवुड फिल्मों के कंटेन्ट पर बवाल काटने वाली करणी सेना एक बार फिर एक्टिव हो गई है और इस बार उनके राडार पर है अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’। पिछले साल की हेडलाइन्स आपको याद ही होंगी, करणी सेना ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ में इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए थे। अब करणी सेना ने अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ के प्रोड्यूसर्स से कहा है कि वो इतिहास से छेड़छाड़ न करें। सेना के नेशनल प्रेसिडेंट महिपाल सिंह मकराना की अगुवाई में, संगठन के लोगों ने फिल्म के शूट पर प्रदर्शन किया और फिल्म के डायरेक्टर, चन्द्र प्रकाश, से शूटिंग रोक देने के लिए कहा।
प्रकाश ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। हालांकि करणी सेना ने उनसे लिखित में ऐसा करने को कहा है। अक्षय कुमार उस वक़्त शूट नहीं कर रहे थे जब करणी सेना ने प्रदर्शन किया। मकराना ने सोमवार को कहा, ‘हमने डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश से फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात की। हमने उन्हें बताया कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म में पृथ्वीराज को लवर की तरह नहीं दिखाया जाना चाहिए। डायरेक्टर ने हमें भरोसा दिलाया है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, मगर हमें लिखित में ये बात चाहिए’।