इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री? अमर सिंह चमकीला की होगी बायोपिक

    इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री?

    इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री? अमर सिंह चमकीला की होगी बायोपिक

    डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को खूब पसंद किया था। अब खबरें हैं कि जोड़ी एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर कर सकती है। हमने आपको पहले जानकारी दी थी कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली पंजाब के मशहूर गायक रहे ‘अमर सिंह चमकीला’ की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। पहले इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया था। लेकिन अमर सिंह चमकीला के बेटे जैमन ने कार्तिक और सारा के नाम का खुलासा कर दिया है।

    इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री? अमर सिंह चमकीला की होगी बायोपिक

    इस बायोपिक की चर्चा साल 2019 से हो रही थी। अब फिल्म पर काम और रिसर्च शुरू हो चुकी है। ईटाइम्स ने सिंगर के बेटे जैमन के हवाले से बताया है कि हाल में इम्तियाज अली उनसे मिलने लुधियाना पहुंचे थे।  जैमन ने कहा- “हां, इम्तियाज अली आये थे, वह यहां 3-4 घंटे के लिए रहे और वह मेरे पिताजी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते थे और मैंने उन्हें वह दिया, जितना मुझे याद आया; उसके बाद सब, मैं सिर्फ 4 साल का था जब मेरे पिता का निधन हो गया था।”

    इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री? अमर सिंह चमकीला की होगी बायोपिक

    आगे जैमन ने बायोपिक में उनके पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर के नाम का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा-‘इम्तियाज अली कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के स्केच लाए थे और मुझे वो पसंद आए। कार्तिक उस स्केच में मेरे पिता के जैसे दिख रहे थे। लेकिन देखते हैं। कास्ट निश्चित रूप से अंतिम नहीं है। इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।”



    इस बायोपिक के लिए आयुष्मान खुराना उअर रणबीर कपूर के नाम प् विचार किया गया था। लेकिन रणबीर रॉकस्टार के बाद दोबारा एक जैसे ही किरदार को नहीं निभाना चाहते थे। इसलिए अब ये फिल्म कार्तिक आर्यन के पास जा जा सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

     इम्तियाज अली की अगली फिल्म में कार्तिक-सारा की एंट्री? अमर सिंह चमकीला की होगी बायोपिक

    बता दें, अमर सिंह चमकीला पंजाब के एक पॉपुलर लोकगीत गायक थे। वो अपने गानों से सामाजिक बुराइयों को दर्शाते थे। उस समय उनके गाने खूब पॉपुलर हो रहे थे। लेकिन फिर 4 मार्च 1988 को उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में बाइक सवार गिरोह शामिल था। अमर सिंह चमकीला को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। बाद में कहा गया कि इस मामले में आतंकवादी शामिल थे। कुछ का कहना था कि उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से बाकी सिंगर्स ने उन्हें मरवा दिया। हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी। अब उनकी यही कहानी परदे पर दिखाई जाएगी।