कार्तिक आर्यन ने भूमि, जान्हवी और कृति सेनन से पूछा- मैंने क्या गलती की है? देखिए मजेदार वीडियो!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन इस लॉकडाउन के दौर में भी सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं और इसकी एक बड़ी वजह है उनकी क्रिएटिविटी। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर ‘प्यार का पंचनामा’ स्टाइल में एक मोनोलॉग शेयर किया था जो सोशल-डिस्टेंसिंग के ऊपर था। उनका ये एक्ट भयंकर वायरल हुए और इतना चला कि सीधा प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँच गया जिन्होंने उसे अपनने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया। फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने वीडियो चैट पर कार्तिक का एक इंटरव्यू किया है जिसमें उनका रंग देखने लायक है।
कार्तिक के अपने इंटरव्यू को राजीव मसंद के इंटरव्यू में बदल दिया और उल्टा उनसे सवाल पूछना शुरू कर दीया कि उन्होंने अभी तक एक्टर्स राउंड टेबल पर कार्तिक को इनवाईट क्यों नहीं किया है। कार्तिक ने ये सवाल पूछते हुए अपननी ‘पति पत्नी और वो’ को-स्टार भूमि पेडनेकर को फ़ोन लगा डाला। भूमि ने वीडियो कॉल ज्वाइन करते हुए जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में कार्तिक बहुत मेथड एक्टिंग कर रहे हैं, जब आप अपने मेथड से बाहर आएंगे, शायद तब बुलाया जाए।’

भूमि के बाद कार्तिक ने कृति सेनन को भी कनेक्ट किया जिनके साथ उन्होंने ‘लुका छुप्पी’ में काम किया था। कृति ने पहले तो कार्तिक को इस बात के लिए झाड़ लगाईं कि उन्होंने फिल्म पर काम करने के बाद दोबारा उनसे बात नहीं की। उसके बाद कृति ने कहा कि वो कार्तिक का दर्द समझ सकती हैं क्योंकि उन्हें भी बस उनके डेब्यू फिल्म के लिए बुलाया गया था, उसके बाद उन्हें नहीं बुलाया गया। ये इंटरव्यू कार्तिक ने जान्हवी कपूर के कॉल के साथ ख़त्म किया, जिन्होंने राजीव की हां में हां मिलाते हुए कहा कि अभी कार्तिक की बेस्ट परफॉरमेंस आनी बाकी है और उसके लिए उन्हें राउंडटेबल पर बुलाया जाएगा। यहां देखिए कार्तिक का फन भरा इंटरव्यू:
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें