'धमाका': कार्तिक आर्यन की फिल्म थिएटर पर नहीं, डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़

    कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़

    'धमाका': कार्तिक आर्यन की फिल्म थिएटर पर नहीं, डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। खबरें थीं कि एक्टर ने सिर्फ 15 दिनों के अंदर फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली। मुंबई के एक होटल में फिल्म की शूटिंग का काम खत्म किया गया। अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है। इसके अलावा अब इस फिल्म से जुड़ी एक और ताज़ा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म थिएटर पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म मेकर्स राम माधवानी और रॉनी स्क्रेवाला ने बड़े डिजिटल प्लेटफार्म जैसे नेटफ्लिक्स से बातचीत शुरू कर दी है। ये फिल्म डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी। ये डील अगले कुछ हफ़्तों में फाइनल होने की उम्मीद है।

    बता दें, 'धमाका' कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में वो अर्जुन पाठक की भूमिका में होंगे। इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं और रॉनी स्क्रेवाला प्रोड्यूस।


    वैसे इस धमाके के अलावा कार्तिक कई और धमाकेदार फिल्मों में काम कर रहे हैं। पिछले साल की शुरूआत में इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा अली खान के साथ नज़र आये कार्तिक अब फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जान्हवी कपूर के साथ काम करते दिखेंगे। इसके अलावा कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' भी शामिल है। मतलब 2021 कार्तिक आर्यन के नाम रहने वाला है।