कार्तिक आर्यन के शो पर आईं कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह, ब्लड प्लाज्मा देकर बचा रही हैं पेशंट्स की जान!

    कार्तिक की गेस्ट सुमिति सिंह अपना खून देकर बचा रही हैं पेशंट्स की जान

    कार्तिक आर्यन के शो पर आईं कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह, ब्लड प्लाज्मा देकर बचा रही हैं पेशंट्स की जान!

    कार्तिक आर्यन ने हल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए वो ‘कोकी पूछेगा’ नाम से अपना एक शो भी बना रहे हैं। कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात की कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह को मेहमान बनाकर बुलाया था और उनसे बात की थी। सुमिति भारत में  पूरी तरह स्वस्थ होने वाले शुरूआती कोरोना-पेशेंट्स में से एक हैं। लेकिन अब सुमिति जो करने जा रही हैं वो अपने आप में बहुत बड़ा काम है और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है। सुमिति सिंह अब कोरोना से लड़ रहे पेशेंट्स के लिए खून देने जा रही हैं।

    दरअसल, कोरोना से जूझ रहे पेशेंट को बचाने के लिए, कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का ब्लड प्लाज्मा चढ़ाना बहुत कारगर तरीका है और इससे पेशेंट की रिकवरी का चांस बहुत बढ़ जाता है। कोरोना से ठीक हो चुकीं सुमिति ने बाकी लोगों की मदद के लिए ये तरिका चुना है जो कि इस समय बहुत काबिलेतारीफ है। कार्तिक आर्यन से बात करते हुए सुमिति ने बताया था, ‘किसी ने मुझे एक फ़्लर्ट भरा मैसेज भेजा है और बोला कि क्या आप मुझसे अपना ब्लड प्लाज्मा शेयर करेंगी?’

    इसपर कार्तिक ने हँसते हुए बताया था कि इस बीमारी से लड़ने में सुमिति का योगदान बहुत बड़ा रहेगा, क्योंकि उनका ब्लड प्लाज्मा इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।