कार्तिक आर्यन ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, 'कोकी पूछेगा' के जरिये की कोरोना हीरोज़ से बात

    कार्तिक आर्यन 'कोकी पूछेगा' के जरिये करेंगे कोरोना हीरोज़ से बात

    कार्तिक आर्यन ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, 'कोकी पूछेगा' के जरिये की कोरोना हीरोज़ से बात

    कोरोना वायरस से जंग में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स अलग अलग तरह से मदद कर रहे हैं। कोरोना पीड़ितों के लिए फंड देने के अलावा लॉक डाउन में घर बैठे लोगों को एंटरटेन करना हो या उनका हौसला बढ़ाना, इस काम में भी सबसे आगे लगे हुए हैं ये फ़िल्मी सितारे। अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन भी लोगों के लिए कुछ अलग हटके ले आये हैं।  कार्तिक ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है जिसके जरिये वो कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। कार्तिक ने इसकी शुरुआत भारत की पहली कोरोना वायरस सर्वाइवर से बात की। उन्होंने इसका टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।


    इस यूट्यूब चैनल का नाम "कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्स" है जिसपर वो ‘कोकी पूछेगा’ नाम का नया शो लेकर आये हैं। कोकी कार्तिक का निकनेम है। इस सीरीज में कोकी यानी कार्तिक कोराना से जंग लड़ रहे हीरोज जैसे डॉक्टरों, पुलिस, सोशल वर्कर और सर्वाइवर से बातचीत करेंगे। कार्तिक कहते हैं कि उन्होंने कभी किसी का इंटरव्यू नहीं लिया बल्कि इंटरव्यूज दिए हैं। ऐसे में वो गलतियां करेंगे लेकिन फिर भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे।

    बता दें, कोरोना वायरस की जंग में पूरा देश एक हो कर लड़ रहा है। फ़िल्मी सितारे, उद्योगपति, आम लोग समेत इस जंग में एक दूसरे की मदद के लिए सभी एक साथ आ गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगे 21 दिन के लॉकडाउन ने कई दिहाड़ी मजदूरों का काम छीन लिया ऐसे में कार्तिक ने पहल करते हुए 1 करोड़ जैसी बड़ी रकम पीएम केयर्स फंड में दान की। कार्तिक के अलावा लगभग सभी फ़िल्मी सितारे अपनी तरफ से पूरी मदद कर रहे हैं।