कार्तिक आर्यन पीएम मोदी के साथ 'कोरोना वायरस का पंचनामा' करने को तैयार; सोशल डिस्टेंसिंग पर किया रैंट!

    कार्तिक आर्यन पीएम मोदी के साथ 'कोरोना वायरस का पंचनामा' करने को तैयार

    कार्तिक आर्यन पीएम मोदी के साथ 'कोरोना वायरस का पंचनामा' करने को तैयार; सोशल डिस्टेंसिंग पर किया रैंट!

    लोगों के दिलों में अपननी जगह बना चुके यंग बॉलीवुड एक्टर का अपना ही एक स्टाइल है। कार्तिक जब किसी टॉपिक पर एकदम भर जाते हैं तो दिल खोलकर बोलते हैं, और ऐसा बोलते हैं कि बस धड़ाधड़ चलते ही चले जाते हैं। यानी यूथ लिंगो में कहें तो कार्तिक रैंट बहुत अच्छा करते हैं। ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से उनका रैंट भयंकर पॉपुलर हुआ था और आज भी लोगों को याद है। लोग आज भी कार्तिक से वो रैंट दोहराने की अपील करते रहते हैं। तो कार्तिक के फैन्स के लिए मजेदार बात ये है कि कार्तिक एक बार फिर रैंट कर रहे हैं और इस बार वो भड़क उठे हैं उन लोगों पर जो कोरोना वायरस के दौर में भी सोशल डिस्टेंसिंग की कीमत नहीं समझ रहे। अपना नया रैंट वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘मेरी अपील, मेरे स्टाइल में। अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग ही एक ऑप्शन है।’  

    ये तो आपको पता ही है कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भयंकर आतंक मचा रख है और इससे बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग कपो बताया जा रहा है। यानी लोग एक दूसरे से दूर रहें, कोशिश करें कि घर पर ही रहें। इसके लिए बहुत सारी कम्पनियों ने अपने एम्प्लोईज़ को घर से काम करने को कह दिया है। लेकिन बहुत से लोग इन मौकों का फायदा उठाकर इधर-उधर निकल जा रहे हैं और छुट्टियों की तरह एन्जॉय कर रहे हैं। कल प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के नाम अपने सन्देश में लोगों को घर पर रहने की सलाह दी। कार्तिक ने अपना वीडियो शेयर करते प्रधानमंत्री मोदी को टैग किया और कहा हम आपके साथ हैं सर।