कार्तिक आर्यन ने बताया 'लव आज कल' की खराब बॉक्स-ऑफिस परफॉर्मेंस से क्यों नहीं पड़ा फर्क!

    कार्तिक को 'लव आज कल' की खराब परफॉर्मेंस से इसलिए नहीं पड़ा फर्क

    कार्तिक आर्यन ने बताया 'लव आज कल' की खराब बॉक्स-ऑफिस परफॉर्मेंस से क्यों नहीं पड़ा फर्क!

    कार्तिक आर्यन के पास इस साल कई फिल्मों की लाइन लगी थी, लेकिन इसी बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन लाग्ने से फिल्मों की रिलीज़ रुक गई। लेकिन फिर भी कार्तिक उन चंद फिल्म स्टार्स मेन से हैं जिन्हें इस साम थिएटर देखना नसीब हुआ। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी। जहां फैंस पहली ब आर कार्तिक और सारा अली खान की जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड थे, वहीं ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डब्बा साबित हुई और जनता से लेकर क्रिटिक्स तक ने फिल्म की खूब कमियाँ निकालीं। अब कार्तिक आर्यन ने बताया है कि उन्हें इस फिल्म के फेलियर से कोई फर्क नहीं पड़ा।

    ऐसा क्यों है इस बारे में ईटाइम्स से बताते हुए कार्तिक ने कहा, ‘जब मुझे लव आज कल ऑफर की गई, मैं सबसे ज़्यादा एक्साइटेड इम्तियाज़ अली की लव स्टोरी में काम करने के प्रोसेस को लेकर था। ये प्रोसेस पूरी तरह से मेरी उम्मीद पर खरा उतरा। मैंने इम्तियाज़ सर के सेट पर रहने से इतना सीखा, और एनर्जी ही एक अलग लेवल पर थी। एक एक्टर के तौर पर इसने मुझे इतना कुछ दिया है कि मुझे कभी फिल्म की नाकामयाबी से फर्क ही नहीं पड़ा।’ कार्तिक ने कहा कि अगर फिल्म की बॉक्स-ऑफिस परफॉर्मेंस अच्छी रहती तो उन्हें अच्छा लगता, मगर एवरे परफॉर्मेंस से भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।