मिस्ट्री गर्ल के साथ किचन गार्डन निकलते नज़र आये बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद इस फिल्म की कास्ट और मेकर्स बेहद खुश हैं। इस फिल्म के स्टार्स एक्टर कार्तिक आर्यन, नुशरत बरुचा और सनी सिंह ने मेकर्स और क्रू के साथ मिलकर फिल्म के 100 करोड़ रुपये कमाने पर पार्टी भी की थी। अब कार्तिक को किचन गार्डन में एक लड़की के साथ घूमते हुए देखा गया है और माना जा रहा है वे उनके गर्लफ्रेंड हैं।
कार्तिक और ये मिस्ट्री गर्ल साथ में अपनी गाड़ी की ओर जा रहे हैं और उन्होंने लड़की को गाड़ी में भी बिठाया, जिसके बाद ये दोनों वहां से निकल गये।
बता दें कि कार्तिक ने कथित तौर पर अपनी फिल्मों की को-स्टार नुशरत बरुचा को डेट किया हुआ है। इसकी अलावा माना जाता है कि उन्होंने 'दंगल' गर्ल फ़ातिमा सना शेख को भी डेट किया हुआ है।
देखिये कार्तिक और उस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें यहां -










- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें