कार्तिक आर्यन को 'धमाका' के लिए 20 करोड़ रु मिलने वाली खबर निकली झूठी
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कार्तिन आर्यन ने अपने जन्मदिन पर फिल्म धमाका का ऐलान किया था और इसका एक पोस्टर शेयर किया था। खबर आई कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए 10 दिन की शूटिंग की है और उन्होंने 20 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। हालांकि अब इस खबर को गलत बताया जा रहा है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''जितना बताया जा रहा है उतना तो फिल्म का बजट ही नहीं है। धमाका एक छोटे बजट की फिल्म है जिसे कोविड के बाद एक टाइट कंट्रोल बजट में प्लान किया गया ताकि पिछले एक साल का नुकसान कम किया जा सके। लगभग पूरी ही फिल्म एक सेट पर ही शूट हुई है। इतने पैसे देने के बारे में भूल जाइए खास तौर पर तब जब एंटरटनमेंट इंडस्ट्री हिली हुई है और लड़खड़ा रही है, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता।''
View this post on Instagram
धमाका एक साउथ कोरियन फिल्म टेरर लाइव का हिंदी रीमेक होगी। द टेरर लाइव फिल्म की कहानी एक पॉपुलर न्यूज जर्नलिस्ट यून यॉन्ग ह्वा की कहानी है। कुछ कारणों से वह एक रेडियो होस्ट बन जाता है। लेकिन एक दिन एक लिस्नर उसे कॉल करता है और कहता है कि वो Mapodaegyo Bridge उड़ा देगा। पहले तो इस कॉल को सिर्फ मजाक समझा जाता है लेकिन बाद में ये घटना सही साबित होती है। अगले 90 मिनट तक धमाके का लाइव प्रसारण होता है। तब इस शख्स यून को इस घटना के बाद दोबारा एहसास होता है कि उसे दोबारा न्यूज जर्नलिस्ट बनना चाहिए।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें