करीना कपूर के साथ रैंप पर उतरे कार्तिक आर्यन, कहा 'जब वीर मेट गीत'
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कार्तिक आर्यन और करीना कपूर को हाल में रैंप पर साथ देखा गया। दोनों ने मनीष मल्होत्रा के डिजाईन के लिए एक साथ रैंप वॉक किया। इस मौके पर इन्हें साथ देखना इनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। करीना कपूर के साथ रैंप शेयर करते हुए कार्तिक इतना खुश नज़र आये कि उन्होंने करीना के साथ वाली तस्वीरें एक के बाद एक अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
एक तस्वीर के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा ‘जब वीर मेट गीत’
बता दें, कार्तिक और सारा अली खान की अगली फिल्म में उनका नाम वीर है। वहीं ‘जब वी मेट’ की गीत को कौन भूल सकता सकता है।
कार्तिक और करीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाईन वाइट ऑउटफिट पहना था। करीना जहां लहंगा चोली में, नए हेयरस्टाइल के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो वहीं करती ने भी वाइट शेरवानी पहनी थी।
कार्तिक फिल्म इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार बनते जा रहे हैं। हर उम्र के लोग इनके फैंस हैं। हाल में एक वीडियो सामने आया था जहां स्कूल की लड़कियों ने बीच सड़क पर करती के लिए उनका ‘धीमे-धीमे’ गाना गाया था। वैसे कार्तिक इस वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस के लिए ‘लव आज कल 2’ ला रहे हैं। फिल्म में वो सारा अली खान के साथ नज़र आयेंगे। वहीं करीना अंग्रेजी मीडियम के अलावा तख़्त में काम कर रही हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें