कार्तिक आर्यन को अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के रीमेक में करना है काम, फीस कटौती पर कही ये बातें
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के कुछ खास चेहरों में से एक बन गए हैं। उनके पास आज की डेट में कई फिल्में हैं। लेकिन उन्हें भी किसी खास फिल्म में काम करने का मन है। फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि वो साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वकुंथपुरामुलू (Ala Vaikunthapurramuloo) की हिंदी रीमेक में काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ''ये वो फिल्म है जो मैंने नेटफ्लिक्स पर भी देखी। इसमें काफी फन है। मैं किसी और को ऐसा करते हुए नहीं देख सकता, ये एक मजेदार फिल्म है। पता नहीं मैं ये फिल्म कर रहा हूं या नहीं (हंसते हुए)। क्योंकि अभी ऐसा कुछ मुझे पता नहीं है कि हिंदी रीमेक हो रहा है। मैंने बस पढ़ा है, मेरा नाम आया है कि मैं ये फिल्म कर सकता हूं और मेकर्स ने मुझे अप्रोच किया है। वास्तव में मैं इस प्रोजेक्ट की तलाश कर रहा हूं। जब से मैंने ये फिल्म देखी है मुझे लगता है कि मैं इसमें फिट बैठता हूं।''
फीट कटौती को तैयार हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक से लॉकडाउन के बारें भी बात की गई और जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी अपनी फीस में कटौती को तैयार होंगे। इस पर उन्होंने कहा, ''हां 100%, अगर इससे इंडस्ट्री को मदद मिलती है तो मुझे लगता है ऐसा करना चाहिए। हमें ये करना चाहिए क्योंकि देश हो या इंडस्ट्री हमें मदद करनी चाहिए। हम परिवार हैं और हम इसका हिस्सा हैं। हमें साथ आना चाहिए और जो कर सकते हैं वो करना चाहिए। ये कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि इतना ज्यादा मिल भी रहा था तो उतना ज्यादा उसको वापस लाने के लिए दे भी सकते हैं। तो मुझे लगता है कि हम सभी को ये करना चाहिए।''
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें