कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'की शूटिंग फिर आगे बढ़ी, अब दिसंबर में शुरू होगा काम

    कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'की शूटिंग फिर आगे बढ़ी

     कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'की शूटिंग फिर आगे बढ़ी, अब दिसंबर में शुरू होगा काम

    कोरोना वायरस महामारी से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ो का नुकसान हुआ है। कई फिल्मों की शूटिंग टल गई, सेट्स को ढहाया गया, फिल्म की रिलीज़ अटक गई। यहां तक की अभी तक थिएटर तक नहीं खुले हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स सही समय का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिल्मों की शूटिंग पहले जी तरह शुरू की जा सके। ऐसे में खबरें आ रही है कि कार्तिक आर्यन कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म ;भूल भुलैया' की शूटिंग कुछ महीने और आगे बढ़ने वाली है।

    कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'की शूटिंग फिर आगे बढ़ी, अब दिसंबर में शुरू होगा काम

    डायरेक्टर अनीस बज्मी ने जून में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सितंबर महीने से 'भूल भुलैया' की शूटिंग शुरू कर देंगे। लेकिन अब डायरेक्टर अनीस बज्मी अपना प्लान बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, अनीस अगले महीने शूटिंग तो शुरू करना चाहते हैंल लेकिन महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ 33 प्रतिशत लोगों के साथ ही शूट सम्भव है। ऐसे में डायरेक्टर को फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल लग रहा है।

    अनीस बज्मी कहते हैं ‘हमारे लखनऊ शेड्यूल की यूनिट में 400 लोग शामिल थे। एक तिहाई लोगों के साथ शूट करना एक कठिन काम होगा, यह देखते हुए कि कैमरा क्रू में 20 लोग शामिल हैं। हमारे पास तीन से चार कैमरे हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए चार लोगों को सौंपा गया है। फिर, अन्य विभागों के लाइटमैन, एक्टर्स के स्टाफ और दूसरे विभाग के क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं।’

    डायरेक्टर ने बताया जब लॉकडाउन हुआ था तो पूरी टीम लखनऊ में शूट कर रही थी। अब ऐसे में पूरे सेट को लखनऊ से मुंबई लाना बेवकूफी होगी। वो कहते हैं ‘क्योंकि हमने लखनऊ में पहले ही कुछ हिस्से फिल्माए हैं, इसलिए निरंतरता बनाए रखने के लिए वहां शूटिंग करना समझ में आता है। हम वर्ष के अंत तक काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वैक्सीन जल्द ही आ जाएगी इससे काम आसान होंगे। "