90 मिनट की होगी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म, नहीं होगा कोई इंटरवल

    90 मिनट की होगी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म

    90 मिनट की होगी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म, नहीं होगा कोई इंटरवल

    अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ अपनी अगली फिल्म बना रहे हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की
    शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू होगी। फिल्म पुणे में शूट होगी। अब फिल्म से और अपडेट सामने आई है।

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''ये श्रीराम की एक और ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को सीट से जोड़े रखेगी। इस बार वो इसे 90
    मिनट की फिल्म प्लान कर रहे हैं। वास्तव में स्टोरी ऐसे लिखी गई है कि इसमें इंटरवल की जरूरत भी नहीं होगी। ये स्टोरी बताने का तेज तरीका
    है, जिसका सामानार्थक श्रीराम को माना जाता है और कोई ब्रेक बीच में नहीं होगा। सोर्स ने ये भी बताया कि फिल्म पुणे और कुछ हिस्सा मुंबई में
    शूट होगी और इसे 30 दिन से कम समय में पूरा कर लिया जाएगा।

    सोर्स के मुताबिक, ''ये बहुत बढ़िया प्लान किया हुआ शेड्यूल होने वाला है जिसमें स्क्रिप्ट पर कापी एडिट वर्क कर लिया गया है। जहां कई
    फिल्ममेकर लंबा शेड्यूल और ज्यादा फूटेज स्टॉक करके रखते हैं, वहीं श्रीराम जो शूट करते हैं वहीं स्क्रीन पर दिखाते हैं। वो इस बारे में निश्चित हैं
    कि वो लीडिंग पेयर से क्या चाहते हैं, कोरोना समय में वो आउटडोर लंबे समय के लिए नजरअंदाज करना चाहते हैं।'' इस बिना टाइटल की फिल्म
    को फिलहाल श्रीराम ही प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन जल्द ही एक स्टूडियो पार्टनर उनके साथ जुड़ सकता है।