कैटरीना कैफ मार्च-अप्रैल में शुरू करेंगी टाइगर 3 और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म की शूटिंग
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कैटरीना कैफ इस साल आपको कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। हाल ही में उन्होंने अंधाधुंध के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म साइन की है। इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। फिल्म से ताजा अपडेट सामने आई है कि फिलहाल बिना नाम की इस फिल्म की शूटिंग पुणे में अप्रैल से शुरू होगी। लेकिन कैटरीना मार्च में ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 की भी शूटिंग स्टार्ट कर देंगी। यानी उनको दोनों फिल्मों को साथ शूट करना होगा। कुछ समय एक फिल्म में काम करेंगी तो कुछ समय दूसरे में।

पिंकविला के एक सोर्स ने बताया, ''कैटरीना अपने करियर के इस पड़ाव में अलग अलग कैरेक्टर एक्सप्लोर कर रही हैं और जब श्रीराम ने उन्हें उनके रोल के बारे में बताया तो वो तुरंत फिल्म के लिए मान गईं। कैट का पहले ही तय है कि वो सलमान खान की टाइगर 3 मार्च में शुरू करेंगी, लेकिन उन्होंने अपनी डेट डायरी पर काम किया और वो गर्मियों तक श्रीराम और मनीष शर्मा की एक्शन थ्रिलर के बीच शूट करती रहेंगी।''
View this post on Instagram
राघवन की फिल्म पुणे में शूट होगी। सोर्स ने बताया, ''ये एक बड़े कॉन्सेप्ट की फिल्म है और कंट्रोल बजय के साथ बनाई जा रही है। श्रीराम का पुणे के साथ गहरा और भावुक नाता है और एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, बदलापुर और अंधाधुन, यहां तक की ये फिल्म भी पुणे बेस्ड होगी। फिल्ममेकर शहर में पूरी कास्ट के साथ लगातार शूटिंग करने का सोच रहे हैं जिसमें कैटरीना और विजय भी शामिल होंगे।''
कैटरीना की बाकी फिल्मों की बात करें तो अक्षय संग उनकी फिल्म थियेटर पर रिलीज होने को तैयार है। इसके अलावा वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म फोनभूथ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो अली अब्बास की नेटफ्लिक्स की फिल्म में इंडिया की पहली सुपरवीमेन भी बनने जा रही हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें