तमन्ना भाटिया और विराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, रमी गेम्स का है मामला

    तमन्ना भाटिया और विराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

    तमन्ना भाटिया और विराट कोहली को केरल हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, रमी गेम्स का है मामला

    केरल हाई कोर्ट ने तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अजु वर्गीज को ऑनलाइन रमी गेम्स पर कानूनी रोक लगाने वाली याचिका के संबंध में नोटिस भेजा है। ये सभी रमी गेम्स के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। इन सेलेब्स से अब जवाब मांगा गया है। दरअसल कोयम्बटूर में नवंबर 2020 में तीन लोगों ने ऑनलाइन रमी गेम्स में नुकसान होने के बाद सुसाइड कर ली थी। इसके अलावा भी सुसाइड करने के खबरें आईं थीं।

    इसी के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने ऐसी एप्स को बैन कर दिया है। पुड्डुचेरी ने तो केंद्र सरकार से इन एप्स कार्रवाई की भी मांग की थी। तमिलनाडु ने ऐसे केस में 5000 हजार रुपये का फाइन और 6 महीने की सजा का भी प्रावधान भी किया है।

    रमी जैसे गेम्स पर आरोप है कि ये जुआ को बढ़ावा देते हैं और इसके अलावा टीवी पर ऐसे ही व्यक्तियों को ही दिखाया जाता है जो सिर्फ जीतते हैं, जबकि रोजाना तमाम लोगों के पैसे ढूंढते हैं।