केजीएफ 2, आरआरआर और पुष्पा, ये 3 पैन इंडिया फिल्में अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी रिलीज?

    ये 3 पैन इंडिया फिल्में अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी रिलीज?

    केजीएफ 2, आरआरआर और पुष्पा, ये 3 पैन इंडिया फिल्में अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी रिलीज?

    कोविड की दूसरी लहर ने सारे काम एक बार फिर से ठप्प कर दी। चूंकि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा घातक है, इसलिए कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता है। देशभर में तमाम जगहों पर लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में नॉर्थ से लेकर साउथ तक फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित है। फिल्म मेकर्स अब प्लान बना रहे हैं कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करके आगे रिलीज की जाए।

    लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक तीन पैन इंडिया फिल्में केजीएफ 2, आरआरआर और पुष्पा अब अपनी रिलीज डेट पर रिलीज नहीं होगी। केजीएफ 2 16 जुलाई, पुष्पा 13 अगस्त और आरआरआर 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। पिंकविला के मुताबिक ये केजीएफ 2 और पुष्पा अक्टूबर में और आरआरआर जनवरी में संक्रांती के मौके पर रिलीज होंगी।

    पॉर्टल के सोर्स ने बताया, ''पुष्पा के जरिए अल्लू अर्जुन पैंड इंडिया सिनेमा में कदम रख रहे हैं और वो चाहते हैं कि जब देश में सब कंट्रोल में तब वो आएं। केजीएफ 2 और आरआरआर दो देश की सबसे ज्यादा प्रतिक्षित फिल्में हैं और प्री रिलीज थियेटरिकल राइट्स पहले ही बड़े अमाउंट पर बेचे जा चुके हैं। इस समय डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रिकवरी करना असंभव ही है और इसलिए मेकर्स ने रिलीज आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे हैं। सभी संभावित रिलीज डेट्स तलाशी जा रही हैं।''

    सोर्स ने आगे बताया कि ये तीनों ही फिल्में थियेटर रिलीज के लिए ही बनाई गई हैं, इसलिए ओटीटी पर रिलीज करने का सवाल ही नहीं उठता। मेकर्स मानकर चल रहे हैं कि सितंबर तक दूसर लहर कम पड़ जाएगी, इसलिए वो अक्टूबर से जनवरी के बीच रिलीज करना चाहते हैं।