'केजीएफ: चैप्टर 2' अपने समय पर ही होगी रिलीज, मेकर्स ने पोस्टपोन होने की खबरों को बताया बकवास
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ' ने बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचाया था। साउथ की मूवी होते ही हुए भी पूरे भारत से फिल्म को बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में यश के रॉकी भाई के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब इसी साल फिल्म का दूसरा भाग 'केजीएफ: चैप्टर 2' आने वाला है जिसमें रवीना टंडन और संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे।
ये फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली है लेकिन खबरें आईं कि कोरोनावायरस की वजह से फिल्म को 2021 के लिए पोस्टपोन किया जा रहा है। लेकिन मेकर्स ने इस खबरों को बकवास और गलत बताया है।

आईबी टाइम्स से बात करते हुए फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गोवड़ा ने कहा, ''अगर लॉकडाउन न लगा होता तो शूटिंग पूरी हो चुकी होती। करीब 20 दिन का शूट बचा है। हम सरकार की मंजूरी के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं। अगर हमें जुलाई में भी शूट करने की मंजूरी मिल जाती है तो केजीएफ 2 अपने समय पर रिलीज होगी।''
केजीएफ साल 2020 की बड़ी फिल्मों में से एक है। जहां कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने को मजबूर हैं। वहीं ये खबर केजीएफ के फैंस के लिए अच्छी है कि उन्हें थियेटर पर ये फिल्म देखने को मिलेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें