'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी'...

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

     कियारा अडवाणी अपनी फिल्म 'इंदू की जवानी' को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हैं। फिल्म जल्द थिएटर पर रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन उससे फिल्म का नया गाना ‘दिल तेरा’ रिलीज़ हो गया है। ये गाना सुनने और देखने के बाद आपको कई आइकॉनिक फिल्मों की याद जरुर आ जाएगी।

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

    इस 4 मिनट के गाने में आपको शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर के गाने ‘कश्मीर की कली’, फिल्म रंगीला के टाइटल सोंग समेत कई पॉपुलर गानों का ख्याल आएगा। तो मतलब इस गाने में आदित्य सील और कियारा अडवाणी ने कुछ गानों और एक्टर्स के पॉपुलर सीन को रीक्रीएट किया है।  गाना अच्छा है आपको पसंद आएगा।

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

    ये गाना आपको पसंद आएगा, खास बात ये है कि कियारा और आदित्य की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने को बेनी दयाल और नीति मोहन ने गाया है। अब कोरोना काल के बीच ये फिल्म थिएटर पर रिलीज़ होने जा रही हैं।

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

    वैसे हाल में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ को थिएटर पर रिलीज़ किया गया था। लेकिन ऑडियंस से फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं दिया। ऐसे में फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को थिएटर तक ला कर मेकर्स कोई नुकसान न कर बैठे। तेजी से फैलते कोरोना में लोग थिएटर तक फिल्म देखने आयेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है।

    'दिल तेरा': कियारा अडवाणी की फिल्म 'इंदू की जवानी' के इस गाने में कई आइकॉनिक सीन देखने को मिलेंगे

    बता दें, ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवाणी इंदु नाम का किरदार निभा रही हैं। इंदु डेटिंग एप अपर अपना अकाउंट बनाती हैं और यहीं से उनकी दनिया बदल जाती है। फिल्म में कियारा के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ अहम किरदार निभा रहे हैं। यह अबीर सेनगुप्ता द्वारा डायरेक्ट और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म इस 11 दिसंबर को थिएटर पर रिलीज़ हो रही है।