‘इंदू की जवानी’ ट्रेलर: कियारा अडवाणी के डेटिंग एप वाले प्यार में पाकिस्तान कनेक्शन जमा नहीं
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कियारा अडवाणी अपनी फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल में कियारा ने फिल्म की रिलीज़ डेट शेयर की थी और अब तरिलर सामने आ गया है। ट्रेलर की शुरुआत कियारा यानी इंदिरा गुप्ता के किरदार से होती है। इंदिरा यानी इंदू जो सिंगल है और वो ऑनलाइन लड़का डेट करना चाहती हैं। ट्रेलर में इंदू का किरदार एंटरटेनिंग के साथ बहोत प्रेडिक्टेबल है।

इसी ऑनलाइन डेटिंग के बीच कियारा को आदित्य सील के रूप में अपना नया लव पार्टनर मिलता है। अब जब तक ये कहानी डेटिंग तक चल रही थी तब तक तो ठीक था लेकिन जैसे ही कहानी में पाकिस्तान और कश्मीर की एंट्री होती है तभी कहानी बिगड़ जाती है। मातब मज़ा खत्म हो जाता है।

टेलर में डेटिंग और पाकिस्तानी कनेक्शन कुछ जमा नहीं लेकिन अब फिल्म का इंतजार हो तरह है क्या पता कुछ नया हो देखने के लिए। वैसे कियारा और आदित्य के आलावा जो तीसरा शख्स तरिलेर में दिखा है वो है मल्लिका दुआ जो कियारा यानी इंदू की दोस्त है और बिना बात के एडवाइस देती है। अब ये फिल्म जल्द ही थिएटर रिलीज़ होने वाली है।

वैसे हाल में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ को थिएटर पर रिलीज़ किया गया था। लेकिन ऑडियंस से फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं दिया। ऐसे में फिल्म ‘इंदू की जवानी’ को थिएटर तक ला कर मेकर्स कोई नुकसान न कर बैठे। तेजी से फैलते कोरोना में लोग थिएटर तक फिल्म देखने आयेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है।
बता दें, ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवाणी इंदु नाम का किरदार निभा रही हैं। इंदु डेटिंग एप अपर अपना अकाउंट बनाती हैं और यहीं से उनकी दनिया बदल जाती है। फिल्म में कियारा के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ अहम किरदार निभा रहे हैं। यह अबीर सेनगुप्ता द्वारा डायरेक्ट और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें